Katni News: जंगल में मिला आदिवासी किसान का कंकाल, 5 माह से था लापता

Updated: 05/02/2024 at 3:25 PM
Katni News

Katni News: बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमराडाड़ के घने वन में एक आदिवासी किसान का कंकाल मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. जो करीब 5 माह से लापता था. वृद्ध की मौत किस स्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में फॉरेंसिक जांच की जा रही है.  कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची और मर्ग कायम करते हुए कंकाक को जांच के लिए भेजा. वृद्ध किसान 25 सितंबर से घर से लापता था. शुक्रवार को अमराडाड़ के घने जंगल के बीच ग्रामीणों ने कंकाल देखा और इसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी.इस संबंध में गुमशुदगी की भी जांच कराई गई. जब दशरथ नाम की गुमशुदगी की जानकारी मिली तब परिजनों को जानकारी दी गई.

‘रामराज्य में आदिवासी सीएम को हटाया गया’, विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन

Katni News: क्या कर्ज के कारण हुई किसान की मौत? 

जानकारी के अनुसार बैंक के कर्ज के कारण किसान परेशान था. जिसकी वजह से वह घर छोड़ कर चला गया था. जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी ने बताया कि शव अमराडाड़ निवासी 65 वर्षीय दशरथ कोल के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया दशरथ कोल ने सोसायटी बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद से वो काफी परेशान रहते थे. 25 सितंबर को घर से खेत जाने का बोलकर वह निकले थे लेकिन न तो वो खेत पहुंचे न ही गांव में मिले. उनके परिजन उन्हे 12 से 15 दिनों तक गांव, जिला सहित अलग-अलग स्थानों में ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिले. जब अमराडाड़ के जंगल में कंकाल के पास उनके कपड़े मिले तो देखकर पूरे घर में मातम छा गया. फिलहाल इस मामले को कटनी पुलिस आत्महत्या मान रही है, लेकिन मामले का वास्तविक खुलासा फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगा.

First Published on: 05/02/2024 at 3:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India