Updated: 28/10/2022 at 5:45 PM
दी फेस ऑफ इंडिया/बसन्त कुमार मिश्र/बरहज/देवरियाखोराबार थाना क्षेत्र में दीपावली से पहले रिटायर फौजी के घर दिन दहाड़े बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था इसका खुलासा अभी हो नही पाया था।तभी लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन में थाना क्षेत्र के डाँगीपर में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या की घटना को बदमाशों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी वहीं अब आज बदमाशो में लूट की घटना को अंजाम देकर खुले तौर पर पुलिस को चुनौती दे डाली है वही घटनास्थल का डीआईजी एसएसपी और एसपी सिटी ने निरीक्षण किया**लगातार गोरखपुर जनपद के कई थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी में सबसे आगे खोराबार थाना है*============================= *गोरखपुर।* जिले के खोराबार इलाके के कुष्महि जंगल मे कार सवार बदमाशों ने कुशीनगर के गल्ला व्यापारी से 6.56 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी हाजीपुर विहार से गोरखपुर ट्रेन से आये थे.तभी रास्ते मे कार सवारो ने कुशीनगर पहुचने के लिए गाड़ी में बिठा लिया।जैसे ही गाड़ी जंगल मे पहुची बदमाशो ने रुपये लूट लिया। जानकारी पर एसएसपी गौरव ग्रोवर भी खोराबार थाने पहुँचे और जांच पड़ताल की.एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीम बनाई है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय रामाकांत जायसवाल पुत्र डोमा सेठ निवासी हाटा थाना कोतवाली जिला कुशीनगर गल्ला व्यवसाई है।वह कई वर्षों से कुशीनगर से गला हाजीपुर बिहार भेजते हैं, और रुपए के लेनदेन करते हैं। रामाकांत बृहस्पतिवार को हाजीपुर बिहार एक फ्लावर मील में पैसा लेने गए थे। बैंक बंद होने के नाते उन्होंने 6.56 लाख नगद बैग में रखकर लखनऊ बरौनी ट्रेन से छावनी रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुचे.वहां से पैदल आर्मी पब्लिक स्कूल एम्स गेट के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार से तीन लोग पहुंचे जिसमें 2 लोग पीछे की सीट पर बैठे थे। ड्राइवर गाड़ी चला रहा था।उसने आवाज दिया कुशीनगर चलना है, तो पीड़ित ने कहा की हाटा हमको चलना है । उसके बाद व्यापारी उसी कार में बैठ गया.आगे एयर फोर्स के पास आने पर उसमें से एक व्यक्ति ने यह कहते हुए उनका मोबाइल मांगा कि अंकल कहीं फोन करना है।जरा सा मोबाइल दे दीजिए। उन्होंने अपना मोबाइल उसको दिया तो उसने मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक दिया। जब विरोध करना शुरू किए तो तीनों लोगों ने व्यापारी को मारना शुरू कर दिया। कुसम्ही जंगल में लाकर बैग में रखा 6.56 लाख रुपया ले लिए और जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत उतार कर फरार हो गये।पीड़ित किसी तरह इसकी सूचना जगदीशपुर चौकी पर दिया । आनन-फानन में चौकी इंचार्ज राम मनोज सिंह अपने पुलिस कर्मियों के साथ लेकर के जांच पड़ताल करने लगे. कई जगह पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला मगर कहीं अभी तक कोई पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ कैंट व ईस्पेक्टर कैंट और तमाम अधिकारियों ने भी सीसीटीवी कैमरा खंगाला. मगर अभी तक किसी भी नतीजे पर न कैंट पुलिस ना खोराबार पुलिस पहुंच पाई है। पीड़ित से उच्च अधिकारी अभी तक पूछताछ कर रहे हैं।
First Published on: 28/10/2022 at 5:45 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments