व्रत में खाने वाला ढोकला ,जाने पूरी विधि

Updated: 03/07/2023 at 3:21 PM
Upwas ka Dhokla Kaise banaiye
व्रत में खाने वाला ढोकला : आपने रोज के जिंदगी में ढोकला खायी होगी लेकिन आपको व्रत में ढोकला खाने में तो और ही स्वादिष्ट लगता है आज हम आपको बताने जा रहे है व्रत में खाने वाला ढोकला की रेसिपी.

 व्रत में बनाने वाले ढोकला की सामग्री :-

समां चावल नमक हरी मिर्च पेस्ट अदरक पेस्ट दही घी जीरा करी पत्ता लाल मिर्च शक्कर हरा धनिया नारियल

व्रत वाले ढोकला बनाने की विधि

  • समां चावल को एक पैन में हल्का ब्राउन होने तक सेकें.
  • अब ढोकले के घोल बनाने के लिए, एक बर्तन में समां चावल लें, उसमें नमक, हरी मिर्च पेस्ट, अदरक पेस्ट और दही मिलाएं. इसे 1-2 घंटे के लिए रख दें.
  • अब ढोकले बनाने के बर्तन में घी लगाये, और इस घोल को उसमें डालें.
  • अब इसे 15-20 min के लिए स्टीम होने रख दें.
  • अब गैस बंद कर ठंडा होने रख दें.
  • ढोकला फ्राई करने के लिए, एक बर्तन में घी या तेल गर्म करें, उसमें जीरा, करी पत्ता, लाल मिर्च डालें.
  • अब ढोकला को चोकोर काटकर, इसमें डालें.
  • अच्छे से मिलाएं, उपर से थोड़ी शक्कर डालें और कुछ देर भुजने रख दें.
  • अब ऊपर से हरा धनिया, नारियल डालकर गर्मागर्म सर्व करें.

  • ढोकला
ये भी पढ़े- व्रत में खाने वाला ढोकला
First Published on: 03/07/2023 at 3:21 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India