L 2 EmPuraan 1
L 2 EmPuraan advance booking : मोहनलाल और पृथ्वीराज्य फिल्म देखने के लिए एडवास बुकिंग में शानदार कमाई हो रही है। इस फ़िल्म को देखने के लिए लोगों की जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में एक है। इस फिल्म में पॉलिटिकल एक्शन और थ्रिलर फिल्म निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। ये फ़िल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस फिल्म में खास बात ये है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म में बड़ा कमाल कर दिखाया है।
दरअसल ओपनिंग डे में प्री सेल्स में इसने विदेशों ने 10 करोड़ रूपए से ज्यादा पार कर लिया है। इससे पहले किसी भी फ़िल्म में एडवांस बुकिंग में इतनी कमाई नही हुई थी। सैकनिल्क के अनुसार एल 2: एम्पुरान’ ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऐसा उत्साह पैदा किया है। जैसे कभी देखे ही नही है अभी तक इस फिल्म में वर्ल्डवाइड प्री-सेल्स 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कर चुकी है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी छह दिन बाकी है। विदेशों में इस फिल्म के फैंस इतना ज्यादा उत्साहित है । की टिकटों की बुकिंग बहुत तेजी के साथ ही रही है।
भारत में कल यानी 21 मार्च से इस फिल्म की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। दक्षिण भारत में इस फिल्म को बडी ही शानदार प्रदर्शन बताई जा रही है। मोहनलाल ओर पृथ्वीराज की जोड़ी देखने के लिए फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले से ही प्रदर्शक लोगों के होश बढ़ा दिया है।
पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस एल 2 :एम्पुरान पर धमाकेदार ओपनिंग करने को तैयार है सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ही 40 से 50 करोड़ रूपए कमा सकती है। यह आंकड़ा मौजूदा समय की सबसे बड़ी मलयालम ओपनर ‘मरक्कर’ से दोगुना है। उस फिल्म में पहले दिन 20 करोड़ रूपए कमाए थे। अगर इस फिल्म में अच्छी रिब्यू मिले तो तो एल 2: एम्पुरान’सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन सकती है। अभी यह रिकॉर्ड ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के नाम है। जिसने पूरी दुनिया से 241 करोड़ रूपये जमा कर चुकी है।
इस फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा कई लोग और भी है। जैसे की टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में साथ साथ हिंदी , तेलुगु, तमिल और कन्नड़ जैसी भाषाएं में रिलीज होगी।
इस फ़िल्म एल 2: एम्पुरान का मुकाबला सलमान खान की फिल्म सिकंदर से होगा। यह फ़िल्म 30 मार्च को रिलीज होगी । एआर मुरुगदॉस के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है। सिकंदर में काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, और शरमन जोशी सितारे है।