Lata Mangeshkar’s niece remembers her on first death anniversary : रेत कला कर आर्टिस्ट ने मशहूर गायक को दी श्रद्धांजलि

Updated: 06/02/2023 at 12:01 PM
FoQG06kaYAUlJk8-1

Lata Mangeshkar’s niece remembers her on first death anniversary: अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मशहूर गायिका लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल 6 फरवरी  2022 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आपको यह बता दें कि पिछले साल लता मंगेशकर जी कोरोना से संक्रमित हुई थीं , जिसके कारण उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था;  लता मंगेशकर को 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें “पद्म भूषण “, ‘पद्म श्री ‘,और “दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा गया है.  आज 1 साल बीत गया है, लेकिन आज भी वह अपने चाहने वालों के दिलों में राज कर रही हैं. लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने उड़ीसा स्थित पुरी के समुद्र तट पर उन्हें बहुत ही प्यारे तरीके से श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि सुदर्शन पटनायक ने पूरी के समुद्र तट पर लता मंगेशकर जी की रेत से अपनी कलाकारी दिखाकर मूर्ति बनाई है.

यह भी देखें – Bhojpuri Stars : भोजपुरी के कुछ ऐसे हीरो, जिन्होंने 7 फेरो नही बल्कि 14 फेरे लिये

क्या है Lata Mangeshkar की मूर्ति में खास :

पूरी के समुद्र तट पर लता मंगेशकर की रेत से बनाई गई यह मूर्ति करीब 6 फीट ऊंची है. जिसके साथ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बनाया गया है, और साथ ही लिखा गया है,”भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि”,” मेरी आवाज ही मेरी पहचान है”. वही इसमें बहुत ही कम रंगों का इस्तेमाल किया गया है. लता मंगेशकर को दिए गए इस ट्रिब्यूट को फैंस काफी हद तक पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर दि  फेस ऑफ़ इंडिया परिवार की तरफ से शत शत नमन!
First Published on: 06/02/2023 at 12:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India