Liger money laundering probe: साउथ के पोपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए. अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में बुधवार को हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. ईडी मल्टीलिंगुअल फिल्म ‘लाइगर’ के संबंध में कथित भुगतान और धन के सोर्सिंग की जांच कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Vijay Devarakonda से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की जा रही है
- Advertisement -
ED ने फिल्म के डायरेक्टर से भी की पूछताछ
‘Liger’ फिल्म इंवेस्टर्स में फंड को लेकर काफी संशय बना हुआ है. ईडी ने इसके डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और उनकी बिजनेस पार्टनर चार्मी कौर से हाल ही में लगभग 12 घंटे तक पूछताछ भी की थी.
बाक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही ‘लाइगर’
‘Liger’ एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे मेनली यूएस (लास वेगास) में 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में शूट किया गया था. फिल्म में पूर्व-विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को भी शामिल किया गया था. हालांकि, फिल्म रिलीज होने पर बुरी तरह असफल रही. पैन-इंडिया फिल्म के रूप में रिलीज होने के बावजूद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘लाइगर’ थिएटर रन पर अपने बजट से आधा ही वसूल कर पाई.
यह भी देखें – The Kashmir Files : आखिर क्यों मांगी इजरायली के राजदूत ने माफी,जानिए पूरा मामला
- Advertisement -
ED ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर की जांच शुरू
कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने फिल्म में संदिग्ध तरीकों से इंवेस्ट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की. बक्का जुडसन ने शिकायत में कहा था कि की पॉलिटिशियन ने भी ‘Liger’ में पैसा लगाया था. (Liger money laundering probe) उन्होंने ये भी दावा किया था कि इंवेस्टर्स को अपने काले धन को सफेद करने का यह सबसे आसान तरीका लगा था. वहीं जांच एजेंसी को शक है कि कई कंपनियों ने फिल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. फिलहाल ईडी जांच कर रही है.