Updated: 26/01/2024 at 4:08 PM
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
Bihar Election: बिहार की राजनीति में उलटफेर की संभावनाओं के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार की राजनीति में चंद घंटे में बड़ा बदलाव होने वाला है. चिराग पासवान ने साथ में कहा कि आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
Bihar Election: बिहार की राजनीति में उलटफेर की संभावनाओं के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार की राजनीति में चंद घंटे में बड़ा बदलाव होने वाला है. चिराग पासवान ने साथ में कहा कि आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
जो कुछ भी होगा वह बिहार के हित में ही होगा- चिराग पासवान
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा, बिहार की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा की बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर हमने अपनी नजर बना रखी है और बिहार की मौजूदा राजनीति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी उनकी बातचीत हुई है. चिराग पासवान ने कहा कि , अभी इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा और जो होगा वह बिहार के हित में ही होगा.कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम- चिराग पासवान
चिराग ने कहा कि जब खरमास की समाप्ति के बाद शुभ दिन की शुरुआत होती है तो उस वक्त बिहार की राजनीति में भी एक बड़ा फेरबदल होगा जो मौजूदा स्थिति में देखने को मिल रहा है और आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.बिहार की उलटफेर में इसलिए है चिराग पासवान की नजर
चिराग पासवान की पार्टी LJP भी एनडीए का हिस्सा है. बिहार में अगर नीतीश की जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ती है तो ऐसे में LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान की नजर रहना लाजमी है. 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुए थे उस समय एनडीए गठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पार्टी ने छह सीटें जीती थीं. इस साल चिराग पासवान की पार्टी LJP को कितने सीटें लड़ने के लिए मिलेंगी वह आने वाला वक्त ही बताएगा. दूसरी तरफ जेडीयू के विधायकों की बैठक में बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दिल्ली दौरे के बाद से बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है. धीरे-धीरे यह बातें सामने आ रही है कि , जेडीयू और बीजेपी गठबंधन पर चर्चा कर रही है. दूसरी तरह लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को फोन लगाया. बताया जा रहा है कि एक-दो-रोज में नीतीश आखिरी फैसला ले सकते हैं कि वह महागठबंधन में रहेंगे या एनडीए में फिर वापसी करेंगे.First Published on: 26/01/2024 at 4:08 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments