Lok Sabha Election: पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास ले लिया है. पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपने निर्णय के बारे में बताया है. उसके साथ ही गौतम गंभीर ने ट्विट करके पीएम मोदी ओर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया और जेपी नड्डा से उन्हें राजनिति से निकलने की इजाजत मांगी. उन्होने क्रिकेट को वजह बताते हुए लिखा की वे अब क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. इस समय गौतम गंभीर IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मेंटर है
क्रिकेट पर करना चाहते हैं फोकस
क्रिकेट गौतम गंभीर ने मार्च 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे और तभी से वे दिल्ली में भाजपा का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. 2019 में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी को करारी मात दी थी. गौतम गंभीर ने 6,95,109 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. पूर्व बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 2007 और 2011 में विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर इस समय IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मेंटर है उनका कहना है कि अब वो क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2012 और 2014 में IPL जीता है.
पश्चिमी बंगाल: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद ममता का एक्शन
कही पुराना विवाद तो नही वजह
पिछले साल एक कार्यक्रम में सांसद गौतम गंभीर का स्थानीय विधायक ओपी शर्मा के साथ बहस हो गई थी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी. विवाद के बाद भाजपा के दिल्ली से जुड़े एक वर्ग ने गंभीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस मामले में शिकायत भी की थी. इस घटना के बाद वहां के स्थानीय विधायक ने कहा कि सर्व समाज के सम्मेलन में गौतम गंभीर ने उनके साथ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था. इससे पहले भी गंभीर के ऊपर आरोप हैं कि कई बार वे स्थानीय स्तर पर पार्टी के नेताओं को अनदेखा करते हैं और पार्टी के आयोजनों में कम हिस्सा लेते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर के राजनीती से संन्यास लेने की वजह यह भी हो सकती हैं और साथ ही लोकसभा चुनाव में टिकट को भी वजह बताया जा रहा है.