Lok Sabha Election : स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज !

Updated: 05/03/2024 at 2:53 PM
Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के UPA और नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल पर डिबेट करने की चुनौती दी है. स्मृति ने 4 मार्च सोमवार को नागपुर महाराष्ट्र में नमो युवा महासम्मेलन में कहा- कांग्रेस के UPA सरकार और मोदी शासन के 10 साल में क्या अंतर है, इस पर चर्चा होनी चाहिए.

‘अगर मैं इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बहस करने को कहूंगी तो वे नहीं आएंगे. वे ‌भाजपा के एक मामूली कार्यकर्ता के सामने भी टिक नहीं पाएंगे. मैं गारंटी देती हूं अगर BJP युवा मोर्चा का कोई भी कार्यकर्ता राहुल गांधी के सामने बोलना शुरू कर दे तो राहुल की बोलने की ताकत खत्म हो जाएगी.’

स्मृति ने आगे कहा कि भाजपा ने पार्टी मेनिफेस्टो में जनता से किए गए मुख्य 3 वादों को पिछले 10 साल में पूरा किया है. इसमें राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, संसद में महिला आरक्षण लाना और शामिल है.’ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा- ‘मोदी ने हर गारंटी पूरी की है. अब आप सभी को ‘अब की बार 400 पार’ की गारंटी लेनी है.’

मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे…

नागपुर में हुए नमो युवा महासमेल्लन में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पे लिया और कहा जब देश में अंधेरा था, तब सिर्फ गांधी परिवार के घर में रोशनी थी. अहंकार आज भी बरकरार है. जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब उन्हें (राहुल गांधी) भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन उसे ठुकरा दिया. रस्सी तो जल गई लेकिन अकड़ नहीं गई है. ‘राहुल गांधी मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे’. हो जाएं तुम्हारे 10 साल और हमारे 10 साल की बहस. 

140 करोड़ लोग मोदी का परिवार – स्मृति ईरानी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ‘परिवार’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘PM नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक बनकर भारत के लिए काम किया ‘INDI’ गठबंधन के चारा चोर ने कहा हैं PM मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि हम सब मोदी के परिवार हैं. देश के युवा मोदी का परिवार हैं, भारत के 140 करोड़ लोग उनका परिवार हैं. कोई उनका बाल तक बांका नहीं कर पाएगा.’

आपको बता दें कि पटना में लालू यादव ने कहा था PM मोदी की कोई संतान क्यों नहीं हैं, 3 मार्च को पटना में महागठबंधन की रैली में लालू ने कहा था- ‘PM मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं. मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई.’ आगे राजद सुप्रीमो ने कहा कि उनके (पीएम मोदी) पास परिवार ही नहीं है. मोदी हिंदू नहीं है हिंदू लोग अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है. PM मोदी की माता जी का जब देहांत हुआ था तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया था.

Bastar Trailer : केरला स्टोरी के बाद नक्सल स्टोरी लेकर आयी अदा शर्मा

Up Police Exam : पेपर लीक मामले में CM योगी का बड़ा ऐक्शन !

First Published on: 05/03/2024 at 2:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India