राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: योगी आदित्यनाथ ने की मथुरा से चुनाव प्रचार की शुरुआत

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. योगी आदित्यनाथ 5 दिन में करीब 15 रैलियां करेंगे. आज 27 मार्च से सीएम योगी ने मथुरा से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की, वहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. पीएम नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुए योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. सीएम योगी ने कहा पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को पीएम मोदी अपना परिवार मानते है. किसी भेदभाव के बिना सभी वर्गों के लिए उन्होंने कई कार्य किए हैं. जो पिछली सरकारों में नहीं किए जाते थे. 

आगे उन्होने हेमा मालिनी को लेकर कहा की वो अपनी कला के माध्यम से संसद में आपकी आवाज उठाती हैं. सभी लोगों को एक एक घर जा कर इस चुनाव को अपने हाथों में लेना है. आप सभी को अधिक से अधिक वोटों से इनको विजयी बनाना है. मोदी का परिवार मतलब 140 करोड़ लोग है. मोदी जी ने अपने 10 साल के शासन में देश को 11 वी अर्थव्यवस्था से 5 वीं अर्थव्यवस्था बनाया है. मोदी के तीसरे कार्यकाल में अब देश की अर्थव्यवस्था को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Lok Sabha Election 2024 ‘पिछले दस सालों में बदला भारत’

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा की पिछले दस साल से सबने नए भारत ,बदलते भारत को देखा है. भारतीय कहीं पर भी जाता है तो उसे सम्मान मिलता है. हमारे पीएम मोदी पर पूरे देश ने विश्वास दिखाया है. हाईवे, एयरपोर्ट, रेलवे, मेडिकल कॉलेज , विश्वविद्यालय, नई नई चीजें आ रही हैं. पहले गरीब कल्याण की योजनाएं जाति, मजहब देख कर बनाई जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.

Arvind kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर छिड़ा संग्राम.

हमने दुष्टिकरण नही किया. पौराणिक विरासत के संरक्षण का काम भी हो रहा है.मोदी जी ने 370 धारा को समाप्त कर दिया . भारत की सीमाएं आज सुरक्षित हैं. हेमा मालिनी जी मोदी जी के सामने भी मथुरा की बात रखती हैं और प्रतिबद्धता से काम करती हैं. एक पक्ष जाति ,मजहब के आधार पर लोगों को बांटना चाहता है. दूसरा मोदी जी का पक्ष है जो सबका साथ सबका विकास कहता है. 

‘मोदी का मतलब सबकी गारंटी’

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ परिवारवादी लोग हैं, तो दूसरी तरफ मोदी को अपना परिवार मानने वाले लोग हैं. मोदी का मतलब सबकी गारंटी है. देश के 12 करोड़ लोगों को किसान अन्नदाता स्क्रीम देना इसी भाजपा सरकार ने शुरू किया. करोड़ो शौचालयो का निर्माण कराया गया. 2.5 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई. उज्जवल योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर दिया गया. देश में नए 7 IIT, IIM खोले गए है, और करीब 15 एम्स का भी निर्माण हुआ है. मोदी का मतलब है विकसित भारत. मोदी का मतलब 7 करोड़ देश के लोगों को बीमा का कवर देना. 

 

Anjali Singh

Share
Published by
Anjali Singh