Loksabha Election: मायावती का जन्मदिन पर बड़ा ऐलान..अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव।

Updated: 15/01/2024 at 2:54 PM
Loksabha Election: Big announcement on Mayawati's birthday...will contest Lok Sabha elections alone
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

Election 2024:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया और उन्होंने देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार उनकी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से ही बसपा को नुकसान पहुंचता है, इसलिए उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि वे इंडिया गठबंधन में शामिल नही होगी।
इंडिया गठबंधन में बसपा को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच मनमुटाव देखने को मिला था। कांग्रेस पार्टी मायावती को इंडिया गठबंधन में लाना चाहती थी, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर आपत्ति जताई थी। अब मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है, जिससे इंडिया गठबंधन को बोहोत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वैसे बता दे जब-जब उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा है तब-तब फायदा मिला है। जैसे 2002 के यूपी चुनाव में बसपा पार्टी को 100 सीटें मिली थीं और 2007 में पूर्व बहुमत की सरकार बनी थी।

पूछताछ में खुल गया फरेब का राज

संन्यास की खबरे झूठी.. मयावती

मायावती ने कहा मैं सन्यास नहीं लेने वाली हूं,सन्यास लेने की अफवाहें फैलाई जा रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा पूरी दमदारी से लड़ेगी। लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले और दमदारी से लड़कर केंद्र की सत्ता तक पहुंचने का काम करेगी. उन्होंने आगे कहा की गठबंधन करके बसपा का वोट दूसरे दलों में चला जाता है लेकिन दूसरे पार्टी का वोट बसपा को नहीं मिल पाता. इससे नुकसान होता है. यूपी में 1996 में हुए चुनाव इसका परिणाम हैं. इसलिए हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी और बेहतर परिणाम लाने का काम करेगी।चुनाव के बाद उनकी पार्टी गठबंधन में शामिल होने के बारे में सोच सकती हैं।

मायावती: बीजेपी करती है धर्म के आधार पर राजनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा फ्री राशन देकर लोगों को गुलाम बना रही है। बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम करके दिखाया था। धर्म के आधार पर राजनीति करना देश और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। मायावती ने अल्पसंख्यकों, दलितों और वंचितों से अपील की है कि वो दलित महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर सिर्फ उनकी पार्टी को मजबूत करें। देश में दलितों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। भाजपा और कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां सिर्फ अपना भला कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे आकाश आनंद के नाम की घोषणा के बाद लोगो मे अफवाहे हैं कि मैं अब काम नहीं करूंगी, लेकिन ये पूरी तरह से फर्जी और झूठी खबरें हैं।
First Published on: 15/01/2024 at 2:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India