Mahua Moitra FIR | अमित शाह विवादित टिप्पणी पर रायपुर पुलिस कार्रवाई

Updated: 31/08/2025 at 5:54 PM
mahua-moitra-fir-amit-shah-controversial-remark-raipur

Mahua Moitra FIR  : रायपुर, 31 अगस्त 2025 – तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान को लेकर छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा था कि “अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में नाकाम रहते हैं, तो उनका सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बवाल मच गया।

शिकायत के आधार पर रायपुर के माना कैंप थाने में महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान से समाज में नफरत फैल सकती है और स्थानीय शरणार्थी समुदाय में भय का माहौल बन सकता है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

  • भाजपा (BJP):
    भाजपा नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को “Talibani सोच” और “ISIS शैली का बयान” करार देते हुए कड़ी निंदा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विश्वनाथ देव साई ने इसे “गंभीर आपराधिक कृत्य” बताते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की।

  • कांग्रेस:
    कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि “यदि यह बयान सच में महुआ मोइत्रा ने दिया है तो यह उचित नहीं है।”

  • टीएमसी / महुआ मोइत्रा:
    FIR दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा – “Long live my infamy, guys. Love it.” यानी उन्होंने विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया। इसके अलावा उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में भाजपा की आलोचना भी की।


सोशल मीडिया (X) पर प्रतिक्रियाएँ

इस बयान का क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया (X) पर वायरल हुआ, लोग बंट गए:

  • भाजपा समर्थकों और कई यूज़र्स ने इसे “लोकतंत्र के लिए खतरनाक” कहा और गिरफ्तारी की मांग की।

  • कुछ यूज़र्स ने व्यंग्य किया कि विपक्ष अब बयानबाज़ी में नियंत्रण खो रहा है।

  • वहीं, मोइत्रा के समर्थकों ने इसे “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” का हिस्सा बताया और भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए।


पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में अदालत और चुनावी राजनीति इस विवाद को किस तरह लेती है, इस पर सबकी नज़रें होंगी।

First Published on: 31/08/2025 at 5:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India