राष्ट्रीय

Mohan Yadav MP New CM : कौन हैं एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव जिन पर मोदी ने जताया है भरोसा

Mohan Yadav MP New CM : सुरेश दुबे, डॉ मोहन यादव निर्वाचन उज्जैन दक्षिण क्षेत्र से विधायक चुने गए पूर्व में भी दोबार विधायक रहे इनकी शैक्षणिक योग्यता बी एस सी, एल एल बी, एम ए ,राज, विज्ञान,एम बी ए, पी एच डी ,की है । सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सहसचिव एवं 1984 में अध्यक्ष सन 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर महामंत्री एवं 19 86 में विभाग प्रमुख विभाग सन 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और सन 1989 90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन 1991 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सन 1993 95 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उज्जैन नगर की सेकंड कार्यवाहक एवं 1996 में खंड कार्यवाहक और नगर कार्यवाहक.

सन 1997 में भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सन 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य सन 1999 में भाजपा युवा मोर्चा के उज्जैन संभाग प्रभारी सन 2000 2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य सन 2000 2003 में भाजपा की नगर जिला महामंत्री एवं सन 2004 में भाजपा की ओर की प्रदेश कर समिति के सदस्य सन 2004 में सिंहस्थ मध्य प्रदेश के केंद्रीय समिति के सदस्य सन 2004 से 2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त किया.

सन 2008 में भारत स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष सन 2011 से विश्व 13 तक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रहे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सन 2013 से 2016 में भाजपा की अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक उज्जैन के समग्र विकास हेतु प्रवासी भारतीय संगठन शिकागो अमेरिका द्वारा महात्मा गांधी पुरस्कार एवं कौन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित मध्य प्रदेश के में पर्यटन में निरंतर विकास हेतु सन 20 11 से 2012 तक एवं विश्व 13 में राष्ट्रपति द्वारा पुरुष के किए गए सन 1913 में चौधरी विज्ञान सभा के सदस्य के सदस्य निर्वाचित हुए 2018 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए और उन्हें आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए।

डॉ राजेंद्र प्रसाद का देश के विकास में रहा महत्वपूर्ण योगदान

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team