Oneplus 12
Oneplus 12 वनप्लस हैंडसेट को चाहने वाले अगर, आप OnePlus12 ले सकते है। अगर आप सही समय का इंतजार कर रहे हो तो यह आप के किसी अन्य मौके से कम नही है। Amazon स्मार्टफोन से आप को 12000 रूपये की छूट मिल रही है।oneplus 12 यूजर्स को बहुत ही पसंद आता है।oneplus 12 में बहुत ज्यादा छूट मिलती है। लोग इस फोन को देखते ही आकर्षित हो जाते है। Amazon आप को डिस्काउंट के साथ बैंक आफर भी देता है। दोनो मिलकर आप को 12000रूपये की छूट मिलती है। अगर आप ऐसे में फोन एक्सचेंज करते है तो यह डील आप को सस्ता हो सकता है आइए जानते है अमेजन पर चल रही डील कैसे काम काम करती है। आप ऑफर खत्म होने से पहले इसका लाभ उठा सकते है।
One Plus12 अमेजन डील
वनप्लीज 12भारत में 64,999 रूपये में शुरु हुआ था। फिलहाल अमेजन इस स्मार्टफोन को 56,999 रूपये में दे रहा है। जो की इसकी कीमत 8000 रूपये से कम हुई है। इसके अलावा, आप HDFC बैंक/SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये की छूट ले सकते है lऔर भी ज्यादा बचत पाने के लिए अपना स्मार्टफोन की एक्सचेंज कर सकते है। एक्सचेंज ऑफर में आप को 27350 रूपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।