Oscar Nominations 2023 में भारत की एक से ज्यादा फ़िल्में होंगी शामिल

Updated: 22/06/2023 at 5:32 PM
Oscar-Nominations-2023
Oscar Nominations 2023 : अकादमी पुरस्कार 2023 नॉमिनेशन भारत के लिए बहुत खास होगा और भारतीयों को इसके माध्यम से इस साल खुशखबरी भी मिलने वाली है. क्योंकि इस साल भारत की एक नहीं, बल्कि चार फिल्में नॉमिनेशंस में आ सकती हैं. ऑस्कर के लिए 24 जनवरी को आखिरी नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की जाएगी.  इससे भारत को काफी उम्मीदें हैं.  इस साल 2023 में ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा रिज अहमद और एलिसा विलियम करेंगे साथ ही यह दोनो होस्ट होंगे.

भारत की कौन सी दमदार फ़िल्में होंगी Oscar Nominations 2023 नॉमिनेशंस में?

आगामी ऑस्कर के लिए भारत की ओर से “छेल्लो शो” को आधिकारिक तौर पर भेजा गया है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री “ऑल दैट ब्रीथ्स”, शॉर्ट डॉक्युमेंट्री “द एलीफेंट व्हिस्पर्स”, और आरआरआर के गाने “नातु नातु” को भेजा गया है.

जानिए उन फिल्मों में क्या खास है जो Oscar Nominations 2023 के लिए नॉमिनेट हुई है?

छेल्लो शो

पान नलिन द्वारा निर्देशित,” छेल्लो शो”(last film show) सौराष्ट्र के एक गांव में एक युवा लड़के के सिनेमा के साथ प्रेम संबंध की एक गुजराती भाषा की कहानी है. सिद्धार्थ रॉय कपूर और धीर मोमाया द्वारा निर्मित यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फीचर फ़िल्म शॉर्टलिस्ट लाईन अप का हिस्सा है. अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हेलो शो 14 अन्य फिल्मों के साथ कंपटीशन करेंगी जिनमें “अर्जेंटीना 1985” (अर्जेंटीना) “डिसीजन टू लिव”(दक्षिण कोरिया)”ऑल राइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी) शामिल है. “क्लोज” (बेल्जियम )और “द ब्लू काफ्तान”(मोरक्को) शामिल है.

आरआरआर से नातू नातू:-

‘आरआरआर’ के गाने ‘नातू नातू’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत मूल्य की शार्टलिस्ट में जगह बनाई है. राजामौली की आरआरआर के लोकप्रिय तेलुगु गीत ‘नातू नातू’ के लिए यह तीसरा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नॉमिनेशन है. ऑस्कर में नातू नातू 14 अन्य गीतों के साथ मुकाबला करेगा. साथ ही आपको बता दें की एमएम कीरावनी द्वारा संगीतबद्ध और, काल भैरव और राहुल सिप्लिगूंज द्वारा लिखे गए ट्रक ने इस साल गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है.
Oscar Nominations 2023
Oscar Nominations 2023

ऑल दैट ब्रीथ्स:-

शौनक सेन की मशहूर फिल्म “ऑल दैट ब्रीथ्स” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्मित हिंदी शीर्षक सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी के शीर्ष एक स्थान के लिए रेस कर रही है. दिल्ली स्थित फिल्म दो भाई बहनों, मोहम्मद दाऊद और नदीम शहनाज की कहानी है. जिन्होंने घायल पक्षियों विशेष रुप से चिलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया है. इस फिल्म ने पहले विश्व सिनेमा ग्रैंड अवार्ड जीता है.

द एलीफैंट व्हिस्पर्स:-

कार्तिकी गोंसाल्विस की यह फ़िल्म एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. जो दो परीत्यक्त हाथियों और उनके देखभाल करने वालों के बीच एक अटूट बंधन को दर्शाती है. इस फिल्म को “पीरियड ऐंड ऑफ सेंटेंस” ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़े- Golden Globe Awards 2023 | गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड से भारत की फिल्म सम्मानित

आप कब और कहां देख सकते हैं ऑस्कर नॉमिनेशन ?

एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार रीज अहमद और एलिसन विलियम्स मंगलवार को सुबह 5:30 बजे पीएसटी/ 8:30 पुर्व ईएसटी पर प्रसारित होगा. ऑस्कर नामांकन की घोषणा यूट्यूब ऑस्कर डॉट.कॉम और ऑस्कर.ओआरजी पर लाइवस्ट्रीम की जाएगी. भारत के समय के हिसाब से देखें तो भारत में इसे शाम 7:00 बजे से लाइव देखा जा सकेगा.

कब और कहा होगा ऑस्कर अवार्ड समारोह ?

ऑस्कर अवार्ड समारोह 12 मार्च 2023 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थियेटर में होगा.
First Published on: 24/01/2023 at 9:58 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India