बिहारी अंदाज में दिखे राहुल गांधी, बिहार के पूर्णिया में किसानों से की बातचीत

Updated: 30/01/2024 at 4:23 PM
Rahul Gandhi seen in Bihari style, talked to farmers in Purnia, Bihar
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत छोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज पूर्णिया पहुंचे. सबसे पहले जलालगढ़ बस स्टैंड के पास गाड़ी रोककर उन्होंने मोहम्मद जावेद नाम के एक दुकानदार के यहां चाय पी और लिट्टी-सब्जी के स्वाद का आनंद उठाया. वहां से निकलने के तुरंत बाद राहुल गांधी सिकंदरपुर पंचायत के शीशाबाड़ी पहुंचे. राहुल गांधी ने शीशाबाड़ी में खेत में किसानों से मुलाकात किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने किसान चौपाल में किसानों से बात भी की. इस मौके पर वहा उपस्थित किसानों ने मुरेठा बांधकर राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी, जय राम रमेश, कन्हैया कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी किसान चौपाल में खाट पर बैठे. इसके बाद किसानों ने राहुल गांधी को अपनी समस्या सुनाई. किसी किसान ने बाढ़ की समस्या सुनाई तो किसी ने कहा कि एसएसबी कैंप के लिए उनकी जमीन सरकार ने अधिग्रहण कर ली है. लेकिन सरकार उन्हे उचित मुआवजा नहीं दे रही है.

बजट सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 30 दलों के नेता हुए शामिल

इससे पहले ‘किसानों को चार गुना दिया जाता था ‘मुआवजा’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब किसानों को संबोधित करने के लिए उठे तो सबसे पहले उन्होने मीडिया पर निशाना साधा. और उन्होंने कहा कि उनकी UPA सरकार जमीन अधिग्रहण बिल लाई थी, जिसमें किसानों को 4 गुना मुआवजा दिया जाता था. जब उनकी सरकार छत्तीसगढ़ और राजस्थान में थी तो उस समय तक वहां किसानों को अच्छा खासा मुआवजा मिलता था.

हमारी सरकार में मिलेगा किसानों को लाभ – राहुल गांधी

किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि जब उनकी सरकार आएगी तो किसानों के हित में काम करेगी. किसानों ने अभी की सरकार पर विश्वास खो दिया है. इसी दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने जो आश्वासन दिया है, अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

सरकार माफ करे किसानों का कर्ज-

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही NDA की सरकार आई सबसे पहले उन्होंने जमीन अधिग्रहण बिल को बदल दिया. इसके बाद एक कदम और आगे बढ़ते हुए NDA सरकार ने किसानों के लिए तीन काला बिल ला दिया. जब इसके विरोध में किसान उठ खड़े हुए, तब जा कर सरकार ने इसे वापस लिया. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से जबरन जमीनें छीन कर उद्योगपतियों को मुफ्त में बांट रही है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों का तो कर्ज माफ नहीं करती है. लेकिन केंद्र सरकार बड़े-बड़े व्यापारियों का कर्ज माफ कर देती है.
First Published on: 30/01/2024 at 4:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India