Railway Accident : सूर्यनगरि एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे।
राजस्थान में पाली के पास सोमवार की सुबह सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए यह घटना जोधपुर संभाग के राजकीयावास के बीच सुबह 3:27 हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 10 लोगों को चोट आई है। हालांकी अब तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है