Rajouri Terror Attack: जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गावँ में रविवार शाम को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई और साथ ही 7 लोग के घायल होने की खबर आई है।हालांकी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हमला ऊपरी डांगरी गावँ में हुआ है।यहाँ करीब 50 मिटर की दुरी पर अलग अलग 3 हिन्दू घरों को आतंकवादीयों ने निशाना बनाया है और साथ ही उसी घरों के पास IED ब्लास्ट भी किया जिसमें कि 3 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं। घायलों की शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं।
- Advertisement -
यह भी देखें – WhatsApp About Lines | व्हाट्सएप का अबाउट ऐसे लिखें हर कोई करेगा तारीफ
बताया जा रहा है कि से सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है शुरुआती खबरों के मुताबिक एक एम्युवी से फायरिंग की गई है । पुलिस और सेना मौके पर पहुंच चुकी है।