राष्ट्रीय

फिनिशर की भूमिका में खरे उतरे रिंकु सिंह, क्या T20 world cup मे मिलेगी जगह?

Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

अफगानिस्तान के खिलाफ कल यानी 17 जनवरी को तीसरे टी20 में 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद युवा फिनिशर रिंकू सिंह धीरे-धीरे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करते दिखाई दे रहे हैं। रिंकू ने पिछले मैचों में एक फिनिशर का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया है।

बंगलुरु टी20 मैच में रिंकू ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 190 रन की पार्टनरशिप की। साथ ही रिंकु ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। रिंकू शर्मा की पारी ने कप्तान रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया। मैच के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि रिंकू सिंह ने पिछली कुछ मैच से जिस तरह की बल्लेबाजी दिखाई है उसने सभी को प्रभावित किया है। रिंकु को जब भी मौका मिला है तब उन्होंने खुद को साबित किया है, उनकी ताकत के बारे में हम सभी को अच्छे से पता है।

खुले में मांस का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही!

फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते है रिंकु सिंह

2024 मे होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रिंकू को पिछले साल IPL में शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. टीम इंडिया के शुरुआती मैचों में ही रिंकू सिंह सभी के उम्मीदों पर खरे उतरते है और फिनिशर के रूप में उन्होंने लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है.
रिंकू के अंदर टीम इंडिया को जीत दिलाने का और कभी हार नहीं मानने का जज्बा देखने को मिला है. मुश्किल हालातों में भी रिंकू सिंह विरोधी टीमों के गेंदबाजों पर अटैक करने का कोई मौका अपने बल्ले से जाने नहीं देते हैं. रिंकू ने अभी तक 9 T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इनमें से लगभग हर मैच में रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का दम दिखाया।

IPL मे दिखाना होगा दम

हालांकि रिंकु सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उनका टीम इंडिया में जगह पक्की करना इतना भी आसान नही होने वाला है . इस साल का आईपीएल उनके कैरियर के लिए बेहद अहम होने वाला है. अगर रिंकू KKR के लिए बतौर फिनिशर अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहते हैं तो फिर सायद उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिलना पूरी तरह से आसान हो जाएगा।
अगर T20 में मिले मौकों को भुनाने में रिंकू सिंह सफल रहते है तो उन्हें वनडे में भी जगह पक्की करने का मौका मिल सकता है. वनडे में भी सिलेक्टर्स और BCCI एक नई टीम तैयार करने पर ध्यान देंगे और रिंकू की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.

Anjali Singh