राष्ट्रीय

मोदी के मुरीद हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन कहा, ‘आज की दुनिया में आसान नहीं भारत जैसी नीति रखना’

Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ‘स्वतंत्र’ विदेश नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत को श्रेय दिया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आज की दुनिया में ऐसा करना आसान काम नहीं है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार को ‘रूसी छात्र दिवस’ के मौके पर कलिनिनग्राद क्षेत्र में रूस के विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे. राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत के दौरान कहा, “इस समय पूरी दुनिया में आर्थिक विकास और वृद्धि मे सबसे उच्चतम दर भारत की है. ऐसा मौजूदा प्रधानमंत्री की लीडरशिप क्षमता के कारण हैं. उनके नेतृत्व में ही भारत इस गति तक पहुंचा

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “हमारा देश भारत और उसकी लीडरशिप पर पूरी तरह भरोसा कर सकता है. इसकी वजह है, हमें इस बात पर भरोसा है कि भारत कभी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रूस के खिलाफ खेल नहीं करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज के समय में दुनिया में आसान नहीं है. लेकिन, 1.5 अरब वाले भारत देश को ऐसा करने का पूरा अधिकार है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, उस अधिकार को पूर्ण तरीके से साकार किया जा रहा है. पुतिन ने कहा, “यह कोई दिखावा नहीं है, यह हमारे एक साथ काम करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.इससे हम ये पूर्वानुमान लगा सकते हैं कि लंबे समय में हमारे भागीदार हमारे साथ कैसा बर्ताव करेंगे.”

भारत और रूस के दशकों पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा किया है और जरूरत के समय एक-दूसरे का साथ भी दिया है. पहले भी दोनों देशों में अच्छे संबंध थे और आज भी हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. पुतिन ने मोदी सरकार की योजनाओं खासतौर से ‘मेक इन इंडिया’ की जमकर तारीफ की. पुतिन ने आगे कहा की, पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ बड़े पैमाने पर सफलता हासिल कर रहा है और हमारा देश रूस सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बनकर भारत में अपना विश्वास दिखा रहा है.

पीएम मोदी की तारीफ करते रहते है, रूसी राष्ट्रपति

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इससे पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि, नरेंद्र मोदी को डराया या धमकाया नहीं जा सकता है, जैसा कि कुछ बड़ी शक्तियां दूसरे देशों के साथ कर लेती हैं. पुतिन ने कहा था कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि मोदी को भारत के राष्ट्रीय हित या भारतीय लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए मजबूर किया जा सकता है. वह किसी प्रकार के दबाव के सामने झुकते नहीं हैं. एक और मौके पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को बुद्धिमान व्यक्ति बताते हुए कहा था कि पीएम मोदी सिर्फ अपने देश और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए ही फैसले करते हैं. इसके लिए वह दुनिया की बड़ी शक्तियों का कोई प्रेशर नहीं लेते हैं.

TFOI Web Team