राष्ट्रीय

शादी के दस दिन बाद, प्रेमी संग लिए फेरे,अजब प्रेम क़ी गज़ब कहानी

वो कहते है ना की इश्क़ मुश्क छुपाये ना छुपते 

कुछ ऐसा ही मामला उत्तराखंड में प्रकाश में आया है जहाँ शादी के बाद 10 दिन का हनीमून, 50 दिन ससुराल में पति का साथ? BF से मुलाक़ात के बाद युवती के मन में जागा बचपन का प्यार! अब प्रेमी संग लेगी 7 फेरे।

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के गांव गरुड़ में एक अजीब मामला सामने आया है। विवाह के 2 माह बाद युवती ने पति को छोड़कर अपने पूर्व प्रेमी को अपना लिया। शिखा नाम क़ी युवती का विवाह रमेश संग 2 माह पहले हुआ। विवाह के बाद कपल 10 दिन के हनीमून पर रहा। 2 माह ससुराल रहने के बाद अब शिखा वापस मायके लौटी तो बचपन क़ी मुहब्बत यानि राहुल से उसकी मुलाक़ात हो गई। मुलाक़ात के बाद दोनों ने तय किया क़ी वे शादी करेंगे। युवती ने रमेश को तलाक का मैसेज दिया। बात बढ़ी तो ससुराल पक्ष के लोग आ गए। अब आपसी सहमति से पति से तलाक क़ी औपचारिकता पूरी हो रही है। जल्दी ही शिखा- राहुल 7 फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंध जायेगे।

बॉयफ्रेंड के घर पहुंची शिखा, 2 माह में भी प्यार नहीं मिला.

शिखा ने परिजनों से कहा कि वह जानती थी कि वे लोग बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शादी नहीं करेंगे।इसलिए उसने परिजनों की रजामंदी से रमेश से शादी कर ली लेकिन 2 महीने बाद उसे एहसास हुआ क्यों उसके साथ जीवन नहीं कट पाएगी इसलिए वापस वह अपने घर वापस आ गई, और अपनी बात परिजनों को बता दिया, 

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team