Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. 28 मार्च शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 6 दिन को ED के रिमांड पर भेजा है. इस कार्रवाई के बाद से ही विपक्षी दलों के अंदर हंगामा मच गया है. खासतौर पर कांग्रेस दिल्ली में अपने सहयोगी दल आम आदमी पार्टी के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. अपको बता दें कि दिल्ली के अंदर दोनों दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को आदर्श आचार संहिता घोषित होने के बाद लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. इसे लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया. बीजेपी ने सवाल उठाया कि कल तक खुद आम आदमी पार्टी को शराब घोटाला बताने वाली कांग्रेस पार्टी अब उसी घोटाले के आरोपी केजरीवाल के फेवर में खड़ी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का कौन सा चेहरा सही माना जाए.
इस पर स्मृति ईरानी ने बीजेपी की तरफ से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा. केंद्रिय मंत्री स्मृति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की ,’राहुल गांधी एक ही विषय पर कितने अलग-अलग तरीके से पासा पलटते हैं, इसका प्रमाण है. 2 जुलाई 2023 को राहुल ने तेलंगाना में KCR सरकार को भ्रष्ट बताते हुए दिल्ली में शराब घोटाला का दावा किया था. राहुल गांधी ने कहा था कि सिर्फ गोवा में ही काला धन नही गया बल्कि पंजाब के अंदर भी इसका इस्तेमाल हुआ, इसलिये मान भाभी जी से मिलने आए थे. सभी एजेंसियों को भी ये बात पता है.’ स्मृति ईरानी ने आगे कहा,’अब कौन सा राहुल सच बोल रहा है? तेलंगाना वाला राहुल या दिल्ली में जो फोन कर रहा है? अजय माकन ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए भ्रष्टाचार के पैसे इस्तेमाल किए, तो तब कौन सच बोल रहा था? कौन सा चेहरा सही है कांग्रेस और उसके नेताओ का?’
आगे स्मृति ईरानी ने कहा, ‘चुनाव आयोग में वो व्यक्ति (अभिषेक मनु सिंघवी) जाता है, जो कोर्ट में भी गया था. ये गठबंधन सभी चोरों का है. आज साबित कर दिया. शराब घोटाले के सरगना (अरविंद केजरीवाल) के लिए सब मिलकर गए.’
केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने शराब घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. स्मृति ने कहा, ‘शराब घोटाले का मास्टरमाइंड फाइनली कानून की हिरासत में है. जो सार्वजनिक तौर पर दस्तावेज मौजूद हैं, उनके तथ्य दिल दहला देने वाले हैं. जब ये तथ्य आज कोर्ट में पेश किया गया, कि कुछ विशेष शराब कंपनियों ने शराब नीति बनाई तो इसका खंडन आम आदमी पार्टी ने नहीं किया.’ स्मृति ईरानी ने कहा, विजय नायर के जरिये शराब नीति बनाई गई. इस तथ्य का किसी भी वकील ने खंडन नही किया. बैंक ट्रांजक्शन का जिक्र हुआ, कोर्ट में CBI, PMLA के तहत जितने केस दाखिल हुए हैं और तथ्य पेश हुए, उसका जवाब अरविंद केजरीवाल के वकील ने नहीं दिया और ना ही उनका ही खंडन किया.’
Nitin Gadkari on Toll Tax: केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बडा बयान ‘खत्म करने वाले हैं टोल टैक्स’