Sonu Sood biggest scam of 2021 सोनू सूद के बारे में फैल रहे झूठी खबरों के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज की याचिका

अंजली माली | महाराष्ट्र मुंबई : 

Sonu Sood biggest scam of 2021 : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। कोरोना की वजह से इस वक़्त पूरा देश परेशान है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। ऐसे में नेता हो या अभिनेता कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पा रहा है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता लोगों की हर तरह से मदत करने की कोशिश में जुटे हैं। अभिनेता दवा,ऑक्सीजन, भोजन आदि से मदद कर रहे हैं। सोनू सूद आज भी लोगों की मदद करने में लगातार लगे हुए हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए और उनके घर पहुंचकर मदद की गुहार लगाते रहते हैं। सोनू सूद कोरोना मरीजों की भी हर तरीके से मदद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है कि कुछ लोग उनका नाम खराब करने की नीयत से उनके खिलाफ काम कर रहे हैं। जबकि वो सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए अपना दिन रात एक किए हुए हैं।

Sonu Sood biggest scam of 2021
Sonu Sood biggest scam of 2021

मामला सोनू सूद के खिलाफ दायर एक याचिका का है जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की गई थी कि सोनू सूद और एमएलए जीशान सिद्दीकी को उस वक्त कोविड 19 की रेमडेसिवर जैसी जीवन बचाने वाली दवाएं कैसे मिलीं जब इन दवाओं की बाजार में भारी कमी थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने 15 दिन पहले मुंबई पुलिस को जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि पुलिस पता लगाए कि इन प्रभावशाली लोगों ने ये दवाएं कैसे हासिल की। सोनू सूद अब ये चाहते है की इस मामले में हाई कोर्ट दखल दे क्योंकि इन दवाइयों की वजह से ही लाखों लोगों की जान बची हैं। सोनू सूद का यह दावा है कि उन्होंने इन दवाओं को मुहैया करने का फैसला तब लिया जब लोग लगातार उनसे संपर्क कर रहे थे और उन्हें दवाएं नहीं मिल पा रही थीं क्योंकि बाजार में इनकी भारी कमी थी और हर किसी के लिए इन्हें पाना करीब-करीब नामुमकिन हो गया था। सोनू सूद अब चाहते हैं कि हाईकोर्ट इस केस में दखल दे क्योंकि उन्होंने इन दवाओं को लोगों के लिए ऐसे वक्त में मुहैया करवाया था जब ये दवाएं कहीं नहीं मिल रही थीं और इससे काफी लोगों की जिंदगी को बचाया गया हैं।

TFOI Web Team