Suchana Seth: कौन हैं सुचना सेठ? जिसने की अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या।

Updated: 09/01/2024 at 6:00 PM
Suchana Seth
Suchana Seth:  बंगलौर के AI स्टार्टअप की सीईओ सुचना सेठ ने अपने 4 साल के मासुम बेटे की हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए की ताकि उसका बेटा अपने पिता यानी कि सुचना के पूर्व पति से मिल न सके। हत्या के बाद उसने अपने बेटे के शव को बैग में डाला और बंगलौर के लिए रवाना हो गई, पर पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। सुचना ने 2010 में अपने पूर्व पति से शादी की थी। और आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया था, पर पति से विवाद के बाद 2020 मे अपने पति से तलाक ले लिया। कोर्ट ने सुचना सेठ को उसके बेटे की कस्टडी देते हुए कहा की सूचना को हर रविवार को उसके पति को उसके बेटे से मिलने देना होगा। इसी बात से सुचना काफ़ी दिनों से डिप्रेशन में थी, और आखिरकार कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद भी नही थी।

Suchana Seth का क्या है पूरा मामला?

सुचना सेठ बंगलौर के AI स्टार्टअप की सीईओ है। 10 साल के लम्बे रिश्ते में रहने के बाद 2020 में आपसी मतभेद की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया। कोर्ट ने सुचना को बेटे की कस्टडी देते हुए कहा कि उन्हें हर रविवार को बेटे को पिता से मिलने देना होगा। सुचना कोर्ट के फैसले से खुश नही थी, वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा उसके पूर्व पति से मिले इसीलिए उसने अपने बेटे की हत्या का प्लान बनाया और अपने बेटे को वेकेशन के नाम पर गोवा ला कर उसकी हत्या कर दी।

Gajiyabad News: तो क्या अब बदला जाएगा गाजियाबाद का नाम? अयोध्या, प्रयागराज के बाद अब गाजियाबाद का नंबर

Suchana Seth की कैसे हुईं गिरफ्तारी? आइए जानते हैं…

सुचना को भले ही अपने पति से छुटकारा मिल गया था मगर वह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि उसका बेटा पिता से मुलाकात करे. अपने मासूमों को अंजाम देने के लिए वह 6 जनवरी को गोवा पहुंची और उसने सिंक्वेरिम में एक होटल में चेक इन किया. 7 जनवरी को रविवार होने के चलते पिता को बेटे से मिलना था मगर उससे पहले ही सुचाना ने होटल के कमरे में बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी, और लाश को बैग में डालकर होटल से रवाना हो गई। होटल कर्मचारियों द्वारा बेटे के बारे में पूछे जाने पर सूचना ने बताया कि वह अपने बेटे को पहले ही टैक्सी में भेज चुकी है। पर कर्मचारियों को उनकी बात भरोसा नही हुआ, होटल के कर्मचारी जब सुचना के होटल रूम में पहुंचे तो उन्हें कुछ खून दिखाई दिए, उन्हें तुरंत समझ आ गया कीयहां कुछ बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत होटल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. जब फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि वो अकेले ही होटल से बाहर निकली थी, जबकि उसका बेटा उसके साथ कहीं भी दिखाई नहीं दिया. पुलिस ने सुचना के कैब ड्राइवर को पकड़ा और सारी जानकारी इकट्ठा की।

कैब ड्राइवर की मदद से पुलिस ने किया Suchana Seth को गिरफ्तार।

होटल स्टाफ से पुलिस ने तुरंत कैब ड्राइवर का नंबर लिया और सुचाना से बात की. इस दौरान सुचाना ने बताया कि उसका बेटा गोवा में उसके एक रिश्तेदार के यहां है. उसने पुलिस को रिश्तेदार का एड्रेस भी दिया. लेकिन पुलिस की जांच में ये कहानी बिल्कुल झूठी निकली. कलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जब हमें सुचाना पर शक हुआ तो हमने ड्राइवर को फोन किया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा.

इसके बाद महिला को बेंगलुरू ले जाते समय ड्राइवर ने चित्रदुर्ग में एक पुलिस स्टेशन पर कैब को रोका और मामले की जानकारी दी. यहां जब चित्रदुर्ग पुलिस ने सुचाना के बैग की जांच की तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हुआ. वहीं, गोवा पुलिस की एक टीम महिला को हिरासत में लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गई है.
First Published on: 09/01/2024 at 6:00 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India