‘रामराज्य में आदिवासी सीएम को हटाया गया’, विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन

Updated: 05/02/2024 at 3:22 PM
'Tribal CM was removed in Ramrajya', Hemant Soren said in the assembly

Jharkhand: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया है. लेकिन आज झारखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण है, इसलिए उन्हें वोटिंग के लिए विधानसभा लाया गया. झारखंड विधानसभा में फ्लॉवर टेस्ट से पहले झारखण्ड के सीएम चंपई सोरेन ने सदन की कार्यवाही को संबोधित किया और हेमंत सरकार के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए. उसके बाद हेमंत सोरेन ने सदन में अपना भाषण दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन और BJP पर कई आरोप लगाए. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा मैं इस सदन में चंपई सोरेन के विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हुआ. मेरी पूरी पार्टी और पूरा गठबंधन दल चंपई सोरेन को समर्थन करती है.

सरकार नही चाहती की आदिवासी सत्ता में आए 

हेमंत सोरेन ने कहा ये नहीं चाहते हैं “आदिवासी सत्ता में आए. मैं BMW कार में घूमता हूं, उससे भी इन लोगो को तकलीफ है. हेमंत सोरेन ने BJP को घेरते हुए कहा कि “इनका बस चले तो हम आदिवासी लोग अभी भी जंगल में जाकर 50 साल पुरानी जिंदगी जिएं. इनके बयानों से इनके सोच का पता चलता है लेकिन हमने हार नहीं मानी है. इन्हें लगता है कि मुझे जेल में डालकर ये मंसूबों में सफल हो जाएंगे लेकिन ये झारखंड है. यहां हर कोने में आदिवासी, दलित और पिछड़ों ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी है.”

बरसात से ठंड बढ़ा किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

 ED की कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा “मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है तो मेरे परिवार के पैसों की जांच कर रहे हैं. कानून के अंदर कैसे गैरकानूनी काम करना है कोई इन लोगों से सीखें.” उन्होंने आगे कहा- रामराज्य में पहली नजर इनकी बिहार पर पड़ी थीं. फिर आदिवासी CM को हटाने में लग गए. मुझे कोई गम नहीं कि मुझे ED ने आज पकड़ा है. हम कभी सत्ता के लिए नही आए, जेएमएम का उदय झारखंड का सम्मान बचाने के लिए हुआ, जो कोई भी इसे चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. अब हर काम पिछले दरवाजे से हो रहा है.

हमने कभी सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा- हेमंत सोरेन

विधानसभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है, लेकिन हमने कभी सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं और अगर ये आरोप साबित होते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा बल्कि आने वाले वक्त के लिए ये बचा कर रखे हैं. आप जैसे लोग के लिए आंसुओं का कोई मोल नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष और BJP नहीं चाहती कि दलित और आदिवासी लोग आगे बढ़े.

हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा, ‘मुझे पता था कि ये लोग रोड़े अटकाएंगे. मेरे हवाई जहाज से चलने से भी इन्हें तकलीफ है. लोगो को कर्ज देने में भी आदिवासियों से भेदभाव किया जा रहा है. अब इन्हें कुछ नहीं मिला तो खाते खंगालने लगे हैं. हमने कभी सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है. इनके सहयोगी तो लाखों-करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए हैं’.

First Published on: 05/02/2024 at 3:22 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India