Turkey-Syria Earthquake: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने हड़कंप मचा के रखा है. भूकंप में अब तक कुल 12000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. तूर्की और सीरिया इन दोनों देशों की मदद के लिए भारत से भी रेस्क्यू टीम अभियान चला रही है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है, कि तुर्की में 10 भारतीय की जान पर आफत बनाई है. साथी एक भारतीय लापता बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने यह जानकारी दी है कि लापता भारतीय नागरिक माल्टा में तुर्की की व्यापारिक यात्रा पर थे. जिनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा है कि, तुर्की के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन दोस्त” के तहत भारत लगातार अपने नागरिकों से संपर्क करने की कोशिश में है. साथी वर्मा ने यह भी कहा है,’कि पिछले 2 दिनों से जिन भारतीयों का पता नहीं चला है, हम उनके परिवार से लगातार संपर्क में बने हुए है. साथी बेंगलुरु के जिस कंपनी में वे नौकरी करते थे उनसे संपर्क की कोशिश में है’.

जैसे की हम सब इस बात से अवगत है, कि तुर्की में आए भूकंप ने घमासान मचा रखा है. तो वही यह जानकारी मिली है, कि भूकंप से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण परेशानी अधिक बढ़ गई है. वही परिवहन और संचार संपर्क अस्त-व्यस्त हो गए हैं. सेलफोन टावरों के प्रभावित होने से लोगों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ‘तुर्की में फंसे लोगों की जानकारी के लिए अंकारा में एक विशेष हेल्पडेस्क बनाई गई है’. हमें करीब 75 लोगों के फोन आए जिन्होंने दूतावास से जानकारी और सहायता मांगी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीन भारतीय जिन्होंने हमसे संपर्क किया वह अब सुरक्षित आवास में चले गए हैं. भारत की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए टीमों को नियुक्त कर दिया गया है.