Up Police Exam : पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार काफ़ी एक्शन में नजर आ रही है. DG रेणुका मिश्रा को यूपी सरकार ने 5 फरवरी मंगलवार को पुलिस भर्ती बोर्ड से हटा दिया है. फिलहाल उनको वेटिंग में रखा गया है. राज्य सरकार ने DG विजिलेंस राजीव कृष्णा पर भरोसा जताते हुए उनको भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सूत्रों की मानें तो पेपर लीक मामले की जांच कर रही STF जल्द ही प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है. अब तक की हुई जांच में प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने के प्रमाण मिल रहे हैं.
पूरे उत्तर प्रदेश में 16 और 17 फरवरी को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमे करीब 50 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस परिक्षा में लाखों युवा बिहार समेत दूसरे राज्यों से भी आए थे. पुलिस परीक्षा रद्द होने के बाद से अभ्यर्थी लगातार विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को सिद्धार्थनगर की पुलिस ने बिहार से 3 लोगों को दबोचा था. पकड़े गए आरोपियों का मास्टरमाइंड बिहार जेल का सिपाही नीरज कुमार वर्मा भी पेपर लीक में शामिल था.
Up Police Exam पेपर लीक के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती के लिए 60,000 पदों के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके साथ ही सरकार ने आगामी छह माह के भीतर परीक्षा दोबारा से कराने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने यह भी कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Up Police Exam युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है पेपर लीक – राहुल गांधी
यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है. पेपर लीक के मामलों ने पिछले 7 वर्षों 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है. न सिर्फ इससे भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि आर्थिक और मानसिक रूप से उनके परिवारों पर भी बोझ पड़ रहा है. भ्रष्ट अधिकारी, लापरवाह सरकार, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है। आगे राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो छात्रों ने मुझे बताया पेपर लीक की तीन मुख्य वजह हैं. हमारा बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ चयन आयोग.
उन्होने आगे कहा कि छात्रों से मिले सुझावों को मिला कर कांग्रेस देश के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ठोस और फूलप्रूफ प्लान बना रही है, और बहुत जल्द ही हम आपके सामने अपना विज़न रखेंगे. हम छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे! युवाओं का भविष्य ही इंडिया की प्राथमिकता है.
Up Police Exam : पेपर लीक मामले में CM योगी का बड़ा ऐक्शन भर्ती बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को किया निरस्त.