Updated: 28/12/2022 at 12:29 PM
THE FACE OF INDIA – SHIVANI SINGHUS Winter Storm अमेरिका में बर्फ़ बारि कहर जारी, बर्फ से ढकी घर और गाड़ियां लोगों को करना पढ़ रहा है मुसीबतों का सामना |US Winter Storm अमेरिका में कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है इस खौफनाक ठंड से बफेलो और न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। बर्फीले तूफान के कारण रविवार को अमेरिका में 1707 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। कोरोना के साथ-साथ इस बर्फबारी ने भी अमेरिका (US Winter Storm)में कहर मचा रखा है। थर थर कांपने वाली ठंडी से देश में लोग जूझ रहे हैं वहीं क्रिसमस की छुट्टियों से पहले गुरुवार को भारी बर्फबारी के कारण कई उड़ाने रद्द कर दि गई हैं और आपको बता दें कि इस बर्फीले तुफान के कारण दर्जनो लोगों की मौत हो गई हैं।न्यूयार्क राज्य की 57वें गवर्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा ,” बर्फ़ अभी गिर रही है और ठंडी हवा का तापमान शुन्य से निचे है, कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें”। साथ ही न्यूयॉर्क प्रांत के गवर्नर कैथी होचुल (Kathy Hochul) ने भी कहा,’ यह बफ़ेलो के इहिहास का सबसे घातक बर्फीला तुफान है’।
यहाँ भी देखें- Tata Motors Share Price- जानें टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में
एक अमेरिकी समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर बताया,कि बफ़ेलो क्षेत्र में एसयूवी की ऊंचाई तक बर्फ का बहाव पहुंच रहा है क्योंकि यह ऐतिहासिक बर्फीला तूफान धीरे-धीरे नीचे चला जाता है। झील के प्रभाव वाले बर्फीले तूफान की ऊंचाई के दौरान कुछ कारों को सड़कों पर ही छोड़ दिया गया है। इसके अलवा और भी क्षेत्रों में बर्फीले तुफान का असर देखा गया हैं जैसेकी,वर्मोंट,ओहियो,मिसौरी,विस्कांसीन,कंसास और कोलोराडो मे भी इस भयानक तुफान के कारण मौत की सुचना है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में स्तिथ मेरिट शहर की बर्फ़ से पटि सड़क पर भी एक बस फ़िसल गई। जिसमे चार लोगों की मौत की खबर सामने आई हैंFirst Published on: 28/12/2022 at 12:29 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments