मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने किया सुरछबलों पर हमला

Updated: 17/01/2024 at 7:58 PM
Violence flares up again in Manipur, Kuki militants attack security forces
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. 16 January बुधवार को हिंसा में उपद्रवियों ने सुरक्षा में तैनात एक कमांडों की हत्या कर दी है. यह घटना इंफाल से 110 किलोमीटर दूर सीमावर्ती शहर मोरेह में हुई है. जहां उपद्रवियों के हमले में मणिपुर पुलिस के एक कमांडो की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस और उपद्रवियों के बीच सुबह से ही गोलीबारी जारी है. जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने आज सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा में लगे अन्य सुरक्षाकर्मियों पर बम फेंकना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि उपद्रवियों ने आरपीजी शेल्स दागे हैं. मणिपुर घटना में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस द्वारा मरने वाले कमांडो की पहचान वांगखेम सोमोरजीत के रूप में हुई है, जो मोरेह में राज्य पुलिस कमांडो से जुड़ा आईआरबी कर्मी था.

ईरान ने किया पाकिस्तान पर हमला.. जैश-अल-अदल के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक 

पुलिस ने पहले ही लगाया था कर्फ्यू

हमले की आशंका को लेकर मणिपुर में 16 जनवरी को सरकार ने पूर्ण कर्फ्यू लगाया था.
पुलिस द्वारा यह हमला एक पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने के आरोप में दो आदिवासियों को गिरफ्तार करने के बाद कुकी समूहों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच हुई है. इस झड़प के एक वीडियो में उपद्रवियो को मोरेह में एक सुरक्षा बल के ट्रक को पीछे धकेलते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले, “टेंगनौपाल के राजस्व क्षेत्राधिकार के भीतर शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में गड़बड़ी और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे की संभावना” के इनपुट के बाद, मणिपुर सरकार ने 16 जनवरी की सुबह 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया था.

पुलिस ने किया हथियार जब्त

मणिपुर के चूड़चंद्रपुर और तेंगनौपाल में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार तथा विस्फोटक जब्त किया। सुरक्षाबलों ने चूड़चंद्रपुर में 9 जनवरी को 1 कार्बाइन, 9 मिमी देसी पिस्तौल, सिंगल बैरल की 5 बंदूक, 8 एचई-36 हथगोले, 6आंसू गैस के गोले और गोला-बारूद जब्त किया है।, तेंगनौपाल जिले में 6जनवरी को 4एचई-36 हथगोले, 1 खराब एके-56 राइफल, 5 देसी बन्दूकें, 5 देसी बम, 4आइईडी, 1 देशी मोर्टार और एके-56 राइफल का गोला-बारूद मिला था। पुलिस के मुताबिक, हथियारों और गोला-बारूद की तलाश में इंफाल पश्चिम, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, इंफाल पूर्व और चूड़चंद्रपुर जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाश अभियान अभी भी जारी है।
First Published on: 17/01/2024 at 7:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India