राष्ट्रीय

Weather News: कई राज्यों में बारिश से मचा हाहाकार, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल !

Weather News: उत्तर भारत के कई जगहों पर इन दिनों बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानियों से गुज़रना पड़ रहा है. अगर हम जगहों कि बात करें तो जहाँ बारिश का प्रभाव बढ़ता नज़र आ रहा है वह है;  उत्तराखंड , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत ऐसे और कई राज्यों में मूसलधार बारिश का असर दिखाई दे रहा है. इस वजह से कई लोगों को परेशानीं हो रही है.

यही नहीं भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और तो कहीं नदियां उफान पर हैं. लोगों को घर से बाहर निकलना काफ़ी मुश्किल सा हो गया है, और प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक यूपी के कई जिलों में जलभराव की वजह से स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़े. और वहीं दिल्ली की बात करें तो में यमुना एक बार फिर खतरे के निशान के पास पहुंच गई है.

उत्तर भारत के दूसरे राज्यों कि बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तो हालात और भी गंभीर है बारिश के कारण. वहाँ के लोगों की मुश्किलें और भी ज़्यादा बढ़ गई है , क्योंकि लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार बढ़ती नज़र आ रही है , जिसकी वजह से कई रास्ते भी बंद हो चुके हैं. यहाँ तक टूरिस्ट भी भारी संख्या में फंसे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं. 

मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, और लोगों से अपील कि गई है की कोई जरूरी कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें. कई जगहों पर तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे धन और संपत्ति का काफ़ी नुकसान हुआ है.

आश्चर्य कि बात ये है कि इस बारिश ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत दी है सभी लोगों को , वहीं दूसरी तरफ लोगों की परेशानियों को भी कई गुना बढ़ा दिया है. यही नहीं बारिश के चलते लोगों कि खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें भी डूबने लगी हैं. हालाकि प्रशासन और NDRF की टीमें लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और लोगों से लगातार यही अपील की जा रही है कि ज़रूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें.

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team