पश्चिमी बंगाल: TMC नेता शाहजहां शेख को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन अधिग्रहण के आरोप में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद ममता सरकार ने बशीरहाट जिले से 2 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. शाहजहां शेख पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया था जिसके बाद कई दिनो तक संदेशखाली में प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकारियों ने शाहजहां शेख और उसके भाई कि कई संपतियो को नष्ट किया. उसके बाद अब जाकर शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई हैं. मिडिया रिर्पोट के अनुसार DSP सुजीत कुमार मंडल का ट्रांसफर रानीगंज पुलिस थाने में किया गया है. और इंस्पेक्टर काजल बनर्जी को स्टेट CID में ट्रांसफर किया गया है. जबकि बैरकरपुर थाने के इंस्पेक्टर राकेश चटर्जी को DSP सुजीत मंडल की जगह भेजा गया है.
शिविर को क्षेत्राधिकारी बरहज ने किया संबोधित
पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद ममता सरकार एक्शन में नजर आई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि DSP सुजीत कुमार मंडल का ट्रांसफर रानीगंज पुलिस थाने में किया गया है. इंस्पेक्टर काजल बनर्जी को स्टेट CID में ट्रांसफर किया गया है. जबकि बैरकरपुर थाने के इंस्पेक्टर राकेश चटर्जी को DSP सुजीत मंडल की जगह भेजा गया है. ममता सरकार का ये ऐक्शन तब देखने को मिल रहा है जब उनके पार्टी के नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई हैं. आपको बता दें कि शाहजहां शेख पर जमीन अधिग्रहण और महिलाओ के यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगे हैं.
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि CBI, ED या पश्चिम बंगाल की पुलिस शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकती है. कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद 24 घंटे के भीतर ही शाहजहां को हिरासत में ले लिया गया. चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा था कि यह देखते हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख काफी समय से फरार है ऐसे में पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई या ईडी शाहजहां को गिरफ्तार कर सकती हैं.
कोलकाता हाई कोर्ट ने सोमवार को पश्चिमी बंगाल पुलिस को उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने बताया कि शाहजहां शेख के खिलाफ पिछले हफ्तों में 100 से अधिक शिकायत दर्ज किए गए हैं. इस दौरान शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ.