राष्ट्रीय

जेवी स्माइलीज फाउंडेशन की मदद से ले सकते हैं एयर एंबुलेंस की सुविधा, कम कीमत में मिलेगी पूरी सुविधा

IMG 20210815 190031

जेवी स्माइलीज फाउंडेशन समाज और देश सेवा में लगातार अग्रसर है। इसी कड़ी में संस्था ने कम कीमत पर जरूरतमंद मरीजों को एयर एम्बुलेंस सेवा को उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है।

संस्था के संस्थापक निदेशक डॉ अमित ने बताया कि इससे जरुरतमंद मरीजों को कम कीमत में पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ये सुविधा मरीजों को उचित कीमत पर मिलेगी और दलालों का चक्कर भी खत्म हो जाएगा। यह सेवा मरीजों के लिये चौबीस घन्टे उपलब्ध रहेगी। ये सेवाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदान की जाएंगी।

एयर एम्बुलेंस अति गंभीर मरीजों को शहर/देश के किसी अस्पताल से दूसरे शहर/देश के बड़े अस्पताल में ले जाने का कार्य करती है और इससे समय रहते मरीजों का इलाज हो पायेगा और जान बच जायेगी। उन्होंने बताया कि मिनिमम पेपर वर्क और जल्द से जल्द उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए संस्था जरूरतमंद को सेवा उपलब्ध करवाएगी।

छोटे शहर जहाँ एयरपोर्ट नहीं है वहां संस्था रोड एम्बुलेंस से भी एयर एंबुलेंस की कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

इस सेवा को शुरु करने में संस्था संस्थापक ने खास तौर पर डॉ ऐश्वर्या और संस्था के सदस्यगणों के प्रति आभार जताया।

उन्होंने संस्था के सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी लोग ऐसे ही कार्य करते रहें और संस्था को एक नई मुकाम तक लेकर जाएं

इस सुविधा का लाभ लेने के लिये आप संस्था के हेल्पलाईन नम्बर 7004860563/ 7763948147 पर सम्पर्क कर सकते है।

Rocky

Share
Published by
Rocky