अजमेर की जीआरपी पुलिस ने चार साल की बच्ची के अपहरण के मामले में मात्र 8 घंटे में खुलासा कर दिया। और बच्ची को अहमदाबाद के पास एक स्टेशन से अपहरणकर्ता के साथ दस्तेयाब किया है। इस मामले में जीआरपी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी का कहना है क़ी घटना बीती रात 9:30 बजे की है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने अपना पूरा तंत्र लगा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची अपने परिजनों के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 पर थी। इसी बीच एक युवक आया और पीड़ित परिवार को अपनी बातों में उलझाया और उनके साथ कोल्डड्रिंक और चाय-बिस्किट भी लिया। इस दौरान पीड़ित परिवार अपहरणकर्ता की बातों में आ गए और इसी दौरान अपहरण कर्ता ने चार साल की मासूम बच्ची को मौका देखकर उसका अपहरण कर लिया और पोरबंदर जाने वाली ट्रेन में बैठा कर अहमदाबाद पहुंच गया।
जीआरपी और आरपीएफ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपने मुखबिर तंत्र और स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। सीसीटीवी फुटेज में अपहरण कर्ता बच्ची के चेहरे को ढ़ककर रेलवे परिसर और अलग-अलग जगह पर आता जाता नजर आया।जीआरपी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे के अंदर अहमदाबाद के पास चांद डोलिया स्टेशन पर ट्रेन के अंदर अपहरण कर्ता को जीआरपी और RPF पुलिस ने धर दबोचा।