NEET PG 2023 Registration: NEET PG के लिए आज फिर से ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो

फ़रवरी 9, 2023 - 08:49
 0  7
NEET PG 2023 Registration: NEET PG के लिए आज फिर से ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो
NEET PG 2023 Registration NBEMS ने मेडिकल और डेंटल PG प्रवेश परीक्षाओं - नीट पीजी और नीट MDS में शामिल होने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन विंडो को फिर से खोले जाने की घोषणा की है. इस लिस्ट में NEET PG के लिए आज 9 फरवरी 2023 से आवेदन करें. NEET PG प्रवेश परीक्षा या NEET MDS प्रवेश परीक्षा के लिए जो कैंडिडेट आवेदन नहीं कर पाए उन कैंडिडेड के लिए महत्वपूर्ण खबर.Medical science में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा देश भर के कई चिकित्सा हाई एजुकेशन संस्थानों में संचालित होने वाले पीजी लेवल के डिग्री (MD, MS) और डिप्लोमा कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में एडमिशन के लिए कैंडिडेट के संकलन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 के लिए एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारो को एक और मौका दिया गया है. NBE की दी हुई एक अपडेट के अनुसार नीट पीजी 2023 पंजीकरण विंडो आज यानि गुरुवार, 9 फरवरी की दोपहर 3 बजे से 12 फरवरी तक खुली रहेगी। इस दौरान योग्य और इच्छुक कैंडिडे आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. [caption id="attachment_43927" align="alignnone" width="733"]NEET PG 2023 Registration NEET PG 2023 Registration[/caption]

NEET PG 2023 Registration: नीट MDS के लिए भी एप्लीकेशन का अवसर

नीट पीजी 2023 पंजीकरण के लिए एक बार फिर से खोली की जा रही है. आवेदन विंडो वैसे ही NBEMS ने नीट MDS 2023 के लिए भी एप्लीकेशन का एक और अवसर दिया गया है.बोर्ड से मिले अपडेट के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 के लिए जो कैंडिडेट आवेदन से वंचित रह गए वे उम्मीदवार अपना आवेदन शुक्रवार, 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक कर सकते है। नीट MDS पंजीकरण 2023 के लिए भी कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर ही जाना होगा . यह भी पढ़ें - Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में 10 भारतीयों की जान है आफत में

NEET PG 2023 Registration: जानिए क्यू ओपेन हुई नीट पीजी और एमडीएस रजिस्ट्रेशन विंडो

NEET PG , MDS 2023 कर रहे कैंडिडेट को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS ने रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो सेंट्रल हेल्थ मंत्रालय द्वारा इंटर्नशिप की कट-ऑफ डेट के संशोधित किए जाने की निवेदन के चलते खुली की है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल और डेंटल यूजी कोर्स को समाप्त करने के लिए इंटर्नशिप को पूरा करना जरुरी  हैं. कट-ऑफ डेट को परिवर्तित करते हुए क्रमश: 11 अगस्त और 30 जून 2023 कर दी है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.