NEET PG 2023 Registration: NEET PG के लिए आज फिर से ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो


NEET PG 2023 Registration: नीट MDS के लिए भी एप्लीकेशन का अवसर
नीट पीजी 2023 पंजीकरण के लिए एक बार फिर से खोली की जा रही है. आवेदन विंडो वैसे ही NBEMS ने नीट MDS 2023 के लिए भी एप्लीकेशन का एक और अवसर दिया गया है.बोर्ड से मिले अपडेट के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 के लिए जो कैंडिडेट आवेदन से वंचित रह गए वे उम्मीदवार अपना आवेदन शुक्रवार, 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक कर सकते है। नीट MDS पंजीकरण 2023 के लिए भी कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर ही जाना होगा . यह भी पढ़ें - Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में 10 भारतीयों की जान है आफत मेंNEET PG 2023 Registration: जानिए क्यू ओपेन हुई नीट पीजी और एमडीएस रजिस्ट्रेशन विंडो
NEET PG , MDS 2023 कर रहे कैंडिडेट को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS ने रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो सेंट्रल हेल्थ मंत्रालय द्वारा इंटर्नशिप की कट-ऑफ डेट के संशोधित किए जाने की निवेदन के चलते खुली की है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल और डेंटल यूजी कोर्स को समाप्त करने के लिए इंटर्नशिप को पूरा करना जरुरी हैं. कट-ऑफ डेट को परिवर्तित करते हुए क्रमश: 11 अगस्त और 30 जून 2023 कर दी है.आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






