जेवी स्माइलीज फाउंडेशन ने “मिशन मास्क” के तहत जरुरतमंदो के बीच किया निशुल्क मास्क वितरण

Updated: 13/08/2023 at 7:19 PM
WhatsApp Image 2023-06-10 at 3.23.13 PM

महाराष्ट्र(नंदुरबार):
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जेवी स्माइलीज फाउंडेशन ने शुरु किया ‘मिशन मास्क’
इसके तहत देशभर में जेवीएसएफ के टीम ने जरुरतमंदो को मास्क दिया। नंदुरबार जिला महाराष्ट्र के जिलाध्यक्ष रेहान खान और उनके टीम ने भी सोमवार को जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया।
जेवी स्माइलीज फाउंडेशन के संस्थापक सह निदेशक अमित कुमार ने कहा कि सारा विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। विश्व का कोई भी देश इस बीमारी से अछूता नहीं रहा है। इस महामारी ने सबको किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है, लेकिन वैश्रि्वक आपदा के इस कठिन समय में भी कुछ लोग कोरोना माहामारी को बहुत हल्के में लेकर इस समस्या को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सकती है। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सबसे बढि़या समाधान मास्क पहना, हाथों को स्वच्छ रखना व समाजिक दुरी बनाकर रखना हैं।
अमित जी ने लोगो से प्राथना किया की सकारात्मक सोच रखें और कोविड-19 से बचाव के लिये अनिवार्य रुप से तत्काल टीका अवश्य लगवाये। और साथ कोरोना वारियर्स को सम्मान और सहयोग करें।
First Published on: 06/07/2021 at 5:11 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में संस्था सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India