प्रधान मंत्री के मन की बात कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक है-सांसद
सलेमपुर / देवरिया संसदीय क्षेत्र के नवलपुर में सेन्ट जॉन्स स्कूल के निकट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोडको यादगार बनाने के लिए सांसद रविन्दर कुशवाहा ने अपने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवम जनमानस की मौजूदगी में मन की बात का पर्दा पर लाइव प्रसारण किया गया जिसे हजारों लोगों ने इसे लाइव सुना।
श्री कुशवाहा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम सभी के लिए एक प्रेरणादायक है। इसके माध्य्म से स्वछता का संदेश जन जनi को दिया गया। महात्मा गांधी के 100 वे जयंती पर ओपन डेफिकेशन फ्री इंडिया का लक्ष्य पूरा किया गया। इससे स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया गया। बेटी बचाओ योजना की सफलता और कोरोना काल में कार्यक्रम की महती भूमिका रही। आज 2023 में 100 वा एपिसोड संपन्न हुआ है और आगे अभी यात्रा जारी है।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की भलाई और देश को आगे ले जाने के लिए जनांदोलन बन रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचन्द्र तिवारी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी से शुरू हुआ यह त्योहार हम हर महीने मनाते हैं। मन की बात कार्यक्रम नहीं यह लोगो के लिए आस्था,पूजा और व्रत है।
उक्त अवसर पर जयनाथ कुशवाहा ऊर्फ गुड्डन, राजधारी सिंह,भगवान पाठक,काली प्रसाद,कन्हैया लाल जायसवाल,संजय दूबे, कमलेश तिवारी,अमित सिंह बबलू,अमरेश सिंह बबलू,बलबीर सिंह दादा,सन्तोष पटेल,अजय दूबे वत्स,सुनील यादव स्नेही,अशोक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर डा जनार्दन कुशवाहा, सलेमपुर
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.