भारत में जल्द ही शुरु होगा Poco X5 5G फ़ोन का सेल

मार्च 16, 2023 - 11:14
 0  10
भारत में जल्द ही शुरु होगा Poco X5 5G फ़ोन का सेल
Poco X5 5G
Poco X5 5G: हाल ही में पिछले महीने पोको ने X5 Pro का लांच किया था. अब कंपनी ने मार्केट में वैनिला पोको X5 5G को उतारा है. लेटेस्ट लॉन्च हुए इस 5G स्मार्टफोन में सुपर AMOLED पैनल भी दिया गया है. यह फ़ोन1200 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में आपको ट्रिपल कैमरा step-up और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन चिपसेट मिल जाएगा. फोन को बजट सेगमेंट में ही पेश किया जाएगा. इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, इस फोन की कीमत सहित अन्य डिटेल्स.

Poco X5 5G के क्या है फीचर्स

इस फोन में आपको FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले मिल जाएगा, साथ ही आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टाकोर Soc भी मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस फोन को दो इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट्स में लांच करेगी 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB.इस फ़ोन को 33W फास्ट चर्गींग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ डिज़ाइन किया गया है. यह फ़ोन एंड्रॉइड 12 OS के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में आपको Dual-sim 5G, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी मिलेगी. इस फोन में आपको 120hz रिफ्रेश रेट और 240hz सैंपलिंग रेट मिलेगा. इसी के साथ आपको 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट और ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा. इस फोन में ट्रिपल कैमरा स्टेप-अप है. जिसमें 48MP मैन लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2mp माइक्रो सेंसर शामिल है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी होगा. [caption id="attachment_45965" align="alignnone" width="2560"] Poco X5 5G Poco X5 5G[/caption]

Poco X5 5G की यह हो सकती है कीमत

पोको X5 5G भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें 6GB +128GB और 8GB +256GB वरियेंट शामिल होंगे. दोनों वेरिएंट की कीमत करीब ₹18,999 और ₹20,999 हो सकती हैं.फोन को तीन कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक. इस फोन की सेल 21 मार्च 2023 से शुरू होगी.स्पेशल ऑफर्स के तहत इस फोन पर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है. ये भी देखे -गर्मी में स्किन से जुडी 10 सुपरहिट टिप्स  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.