Propose Day 2023 : इस साल प्रपोज डे Propose Day 2023 फेब्रुवारी ८/२/२०२३ है सब प्रेमी इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं. कुछ प्रेमी मन के शायरी से अपनी मन की बात जुबा पर लाते हैं. और कुछ देने अपनी प्यारी बातों से प्रपोज Propose Day करते हैं. कुछ प्रेमी अपने प्यार का इजहार करते हैं पर उनका दिल टूट जाता है.
एक शायरी है (एक दिल ही तो है जो आपके नाम किया है एक दिल ही तो है जो आपके नाम किया है आप प्यार से कह कर तो देखिए यह जहां आपके नाम किया है.) और एक है जनाब (प्यार का जहां है कुछ मीठा है प्यार का जहां है कुछ मीठा है इसमें गुल के तो देखिए सारा जहां ही आपका है) धन्यवाद इस तरह यह दिन प्यारी प्यारी बातों से खिल जाता है. एक प्यार ही तो है जो रूट से निकलती है उसकी बातें उसका कहना उसका समझना उसका मानना और उसका पागलपन. प्रेमी इस दिन अपने साथी को प्रपोज करते हैं. इसके बाद आता है.
9 फेब्रुवारी चॉकलेट डे.
10 फेब्रुवारी टेडी डे.
11 फेब्रुवारी प्रॉमिस डे.
12 फेब्रुवारी हग डे.
13 फेब्रुवारी किस डे.
14 फेब्रुवारी वैलेंटाइन डे.
इन सभी दिनों को प्रेमी अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं इस साल यानी २०२३ में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि किस तरीके से लोग या आम जनता अपने वैलेंटाइन को तोहफा देते हैं. (आइए जानते हैं कि 9 फरवरी यानी चॉकलेट डे को किस तरीके से आम जनता मनाती है.?) चॉकलेट डे चॉकलेट डे किस को ही पसंद नहीं रहता है. प्रेमी अपनी साथी को चॉकलेट डे के अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Valentine Week Days 2023: किसी लड़की से बुलवाना चाहते हैं I Love You तो करियें ये मजेदार उपाय
Rakhi Sawant Latest News : राखी सावंत हुईं बेहोश, पुलिस स्टेशन के बाहर आईं चक्कर !
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.