Rajkot update morning consult survey pm modi

Rajkot update morning consult survey pm modi

अक्टूबर 10, 2022 - 12:13
 0  7
Rajkot update morning consult survey pm modi
Rajkot update
Rajkot update morning consult survey pm modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी बढ़ रही है। डेटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में नरेंद्र मोदी अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग में सबसे आगे है। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज की तारीख में पीएम मोदी को दुनिया के सबसे बड़े नेतृत्व के रूप में मान्यता मिली है, अमेरिका के डेटा इंटेलिजेंस के विश्लेषण के अनुसार Rajkot update morning consult survey  के दौरान सभी पूरी दुनिया के नेता वो हैं जो नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है, दोस्तों  66% रेटिंग के साथ मोदी ने एक बड़े नेता की पहचान हासिल की है। [caption id="attachment_34850" align="alignnone" width="1599"]Rajkot update morning consult survey pm modi Rajkot update morning consult survey pm modi[/caption] 70% पर, पीएम मोदी की अनुमोदन रेटिंग 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक है

Rajkot update morning consult survey pm modi

Modi: 70% Biden: 48% Bolsonaro: 39% Draghi: 63% Johnson: 41% López Obrador: 64% Macron: 34% Merkel: 52% Moon: 38% Morrison: 48% Suga: 25% Sánchez: 35% Trudeau: 45%

जापानी पीएम के खिलाफ दिखा रोष

कंपनी की तरफ से इसी तर्ज पर डिस्अप्रूवल रेटिंग को लेकर भी सर्वे किया गया। इसमें जापान के पीएम योशीहिदे सुगा (64%) पहले नंबर पर रहे। जापान में कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलिंपिक कराने को लेकर लोगों की नाराजगी का असर इस सर्वे में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सर्वे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएक मैक्रो दूसरे (57%) स्थान पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से इस साल की शुरुआत में भी ऐसा ही सर्वे किया गया था। उस सर्वे में भी पीएम मोदी पहले स्थान पर थे।

Rajkot update morning consult survey pm modi

टॉप 13 नेताओं में सबसे अधिक है मोदी

सर्वे में मोदी की यह रेटिंग दुनिया के टॉप 13 नेताओं में सबसे अधिक है। वैसे, हाल के दो महीनों के आंकड़ों को देखें, तो मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। जून, 2021 में भारतीय पीएम की यह रेटिंग 66 फीसदी थी। पीएम मोदी की यह रेटिंग मई, 2021 में चरम पर पहुंच गई थी। ध्यान देने वाली बात है कि उस वक्त ऑक्सीजन संकट के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के सामने कठिन परिस्थियां पैदा कर दी थीं।

यह भी देखों - ips full form in hindi |आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है ? मौजूदा समय में जब महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच भी देश में कोविड की स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है, तब पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग में कमी आई है। हालांकि, भारत में कोरोना फैलने के ठीक बाद मई 2020 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 प्रतिशत के चरम पर थी। मॉर्निंग कंसल्ट “+/- 1-3% के बीच गलतियों के मार्जिन के साथ किसी दिए गए देश में सभी वयस्कों के सात-दिवसीय चलती औसत के आधार पर” अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग की गणना करता है। भारत से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्कों के ऑनलाइन इंटरव्यू का नमूना लिया गया था।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.