Rakhi Sawant के बड़े फैसले से बॉलीवुड में छिड़ी बहस

Rakhi Sawant

जनवरी 23, 2023 - 11:01
 0  7
Rakhi Sawant के बड़े फैसले से बॉलीवुड में छिड़ी बहस
THE FACE OF INDIA - SHIVANI S. SINGH

Rakhi Sawant- यह सब तो हम बहुत अच्छे से जानते  है की राखी सावंत बॉलीवूड की ड्रामा क्वीन  मानी जाती हैं. साथ ही वो अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहती है.आपको बता दें की हालही में राखी सावंत ने शादी कर ली है, जिसके बाद वो काफी सवालों से भी घिरी हुई हैं. राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुरानी से निकाह किया है. साथी ही उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन भी  कर लिया है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा हो रहा है. जितनी तेजी से यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत रफ्तार में दूसरी अभिनेत्रियों के नाम भी इसमें शामिल किए जा रहे हैं. क्योंकि हाल ही में अपने जिम ट्रेनर शेहनवाज से शादी करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस बहस में शामिल हो गई है. देबोलीना ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही इस बहस में दीपिका कक्कड़ को भी घेरा जा रहा है, क्योंकि दीपिका ने भी शोएब इब्राहिम से शादी की थी और उन्होनें अपना धर्म परिवर्तन किया था. जिस कारण ट्रोलर्स इन एक्ट्रेसों को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते जा रहे हैं. Rakhi Sawant

क्या हुआ जब ट्रोलर्स को देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया मुंहतोड़ जवाब?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर ट्रोलर्स को जमकर सुनाया है. दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि, "वह आपसे शादी करने के लिए सब कुछ करेगा ,साथ ही आप को बहलाकर इस्लाम धर्म में शामिल कर लेगा". यूजर ने दीपिका का भी अपनी चैट में जिक्र किया. इसके बाद देबोलीना ने भी अपने बचाव में जवाब देते हुए कहा," यह सारी बातें सब पर लागू होती है, आप भले इससे सहमत ना हो, दूसरे को उसके धर्म को लेकर जज करने से पहले खुद को देखना चाहिए और सरकारी तौर पर यह कानून है कि हमें अपने जीवनसाथी को चुनने का हक खुद है, इसमें कोई दखलंदाजी नहीं कर सकता .यहां सभी धर्मों में लाखों महिलाएं हैं जिन्हें मदद की जरूरत है"

यह भी देखें - Waltair Veerayya Box Office Collection hindi dubbed movies | फिल्म ‘वाल्टेयर वीराया’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

आखिर देवोलीना की शादी से ही ट्रोलिंग का सिलसिला क्यों शुरू हुआ ?

दरसल आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से निकाह किया था. इसके बाद से देवोलीना को एक मुस्लिम से शादी करने पर जमकर ट्रौल किया जा रहा है. देवोलीना इसको लेकर कई बार करारा जवाब दे चुकी है, इसके बाद भी ऑनलाइन ट्रॉलींग का यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वही टीवी की एक और बड़ी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ भी इस ट्रॉलींग से बच नहीं पाई हैं. दीपिका कक्कड़ ने बीते कुछ साल पहले शोएब इब्राहिम से शादी की थी, इसके लिए दीपिका कक्कड़ ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म को अपनाया था. इसके बाद से अक्सर ही दोनों अभिनेत्रियां ट्रोलिंग का शिकार होती रही है. अब हालही में राखी सावंत ने भी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी कर ली है. जिसके कारण अब वह भी इस ट्रॉलींग का हिस्सा बन चुकी है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.