पढ़िए देश भर की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में | THE FACE OF INDIA | LATEST NEWS IN HINDI
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल कुशीनगर दौरा, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM, अभिधम्म दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे PM, कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में होगा कार्यक्रम, मेडिकल कॉलेज कुशीनगर की आधारशिला रखेंगे PM, कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे PM, बरवा जंगल के एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंचेंगे।
➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में कल मामले की सुनवाई होगी, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया था, जांच और कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया था।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेसवार्ता, यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को- प्रियंका, राजनीति में महिलाएं पूरी तरह भागीदार होंगी-प्रियंका, कांग्रेस 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नया नारा, कांग्रेस का नारा – लड़की हूं लड़ सकती हूं- प्रियंका, यूपी में महिलाओं को आगे बढ़ाना है – प्रियंका, महिलाओं के हक में फैसला लिया है – प्रियंका, महिलाएं प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी- प्रियंका, यूपी चुनाव में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञा, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा- प्रियंका, जिन महिलाओं को चुनाव लड़ना है वो मेरे पास आएं-प्रियंका, महिलाओं को केंद्र में भी हक मिलेगा – प्रियंका गांधी,स मेरे चुनाव लड़ने पर अभी फैसला नहीं- प्रियंका गांधी।
➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, कांग्रेस पार्टी पर मायावती ने साधा निशाना, कांग्रेस की घोषणा चुनावी नाटकबाजी-माया, महिलाओं को 40% टिकट की घोषणा नाटकबाजी-माया, 'जब सत्ता में होते हैं तो इनको याद नहीं आती', 'कांग्रेस को अपने बुरे दिन में दलितों,महिलाओं की याद आ रही', कांग्रेस का स्वाभाव है ’कहना कुछ,करना कुछ'-माया।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, BJP नेता हार की बात खुलकर कर रहे हैं-अखिलेश, हार की बात समर्थक गांव में दबी जुबान में कर रहे-अखिलेश, ‘जनता के आक्रोश से बचने के लिए पाले बदल रहे भाजपाई’, भाजपा दो फाड़ के मुहाने पर खड़ी है- अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- सांसद अतुल राय प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, सीओ अमरेश सिंह बघेल बर्खास्त किए गए, वाराणसी में तैनात रहे सीओ सेवा से बर्खास्त, अमरेश सिंह बघेल को सेवा से हटाने का आदेश, सरकार ने बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
➡लखनऊ- पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की मुलाकात, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मिले, बारह रबी उल अव्वल के मौके पर की मुलाकात, ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने मुबारकबाद दी।
➡लखनऊ- लखनऊ में शव मिलने का सिलसिला जारी, नाका के लक्ष्मी मार्केट के पास युवक का शव मिला, मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी नाका पुलिस।
➡गोंडा- युवक के नदी में छलांग लगाने का मामला, 10 लीटर तेल के चक्कर में खड़ी रही स्ट्रीमर, पीड़ित से स्ट्रीमर में तेल डलवाती है रेस्क्यू टीम, 10 लीटर तेल डलवाने पर नदी में उतरी स्ट्रीमर, रेस्क्यू टीम के पास नहीं रहता तेल का पैसा, पीड़ित ने कैमरे के सामने आकर बताया दर्द, पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन की खोली पोल, खोजबीन के लिए नहीं बुलाए गए गोताखोर, 23 घंटे से नदी में तलाशा जा रहा युवक का शव, रेस्क्यू में पीएसी के साथ कोतवाली देहात पुलिस, कटरा बाजार के चंदवतपुर घाट का मामला।
➡कुशीनगर- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कल उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी कल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, कुशीनगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम, सुबह 10 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे PM, 11.25 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर का कार्यक्रम, 1.20 बजे बरवा फॉर्म पर शिलान्यास, उद्घाटन, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन करेंगे।
➡देवरिया- संदिग्ध हालत में युवक की जलकर मौत मामला, युवक की मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल, गांव के कुछ युवकों पर जलाने का लगाया आरोप, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में युवक की मौत हुई, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी, लार थाना क्षेत्र के रक्सा गांव का मामला।
➡आगरा- संदिग्ध हालात में छत से गिरी नवविवाहिता, मौके पर नवविवाहिता निशा की हुई मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रकाबगंज थाना क्षेत्र के चक्की पाठ का मामला।
➡गोंडा- सीएम आवास के सामने आत्मदाह का मामला, आत्मदाह करने वाला युवक पुलिस हिरासत में, देर शाम से घर से लापता युवक घर नहीं पहुंचा, मामले में आरोपी लेखपाल बसंत लाल सस्पेंड, SDM ने वीडियो के आधार पर किया सस्पेंशन, कटराबाजार के पिपरी मांझा गांव का मामला।
➡चित्रकूट- पूर्व विधायक वीर सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, वीर सिंह पर कर्वी कोतवाली में धोखाधड़ी का केस, रैपुरा रेंज के फॉरेस्टर ने दर्ज कराया मुकदमा, हाथी के कागज न दिखा पाने पर हुआ मुकदमा, हाथी को गुजरात में बेचने की थी रणनीति, पुलिस ने हाथी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया।
➡वाराणसी- शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का मामला, वांछित मीरा श्रीवास्तव की धनबाद से गिरफ्तारी, कंपनी डायरेक्टर की पत्नी है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी के स्कूल टीचर रही है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
➡एटा- लखनऊ के आर्मी हॉस्पिटल में फौजी की मौत, शरीर में इंफेक्शन होने पर अस्पताल में थे भर्ती, मृतक फौजी का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, अलीगंज थाने के विधरा के रहने वाले थे फौजी।
➡बस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, संचारी रोग अभियान के वाहनों को किया रवाना, विभिन्न विभागों के स्टालों को सीएम ने देखा, छोटे बच्चे को सीएम ने पिलाई पोलियो ड्राप।
➡लखीमपुर- बनबसा बैराज से पानी का भारी डिस्चार्ज, शारदा में 5.5 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों पर बाढ़ का खतरा, सभी तहसीलों को अलर्ट किया गया - डीएम, नेपाली नदियों से भी बाढ़ का खतरा बढ़ा।
➡वाराणसी- शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का मामला, वांछित मीरा श्रीवास्तव की धनबाद से गिरफ्तारी, कंपनी डायरेक्टर की पत्नी है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी के स्कूल टीचर रही है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
➡मेरठ- सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव थाने के सामने सड़क पर रख जाम लगाया, बाइक सवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, थाना किठौर के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोग।
➡पीलीभीत- आंगनबाड़ी वर्कर बाजार में बेच रहीं पोषाहार, बच्चों का पोषाहार बाजार में बेचा जा रहा, दाल, चीनी, पोषाहार बाजार में बिक रहा, बच्चों के हक पर आंगनबाड़ी वर्कर का डाका, हर माह कागजों में मिलता बच्चों को पोषाहार, अमरिया ब्लाक के गिधौर गांव का मामला।
➡पीलीभीत- बाढ़ में फंसे आधा दर्जन ग्रामीण पेड़ पर चढ़े, प्रशासन की मदद से वंचित बाढ़ में फंसे ग्रामीण, शारदा नदी के बीच में फंसे आधा दर्जन लोग, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दिखा रहे हाल, माधोटांडा के मझारा सेंटर के शारदा नदी का मामला।
➡मिर्ज़ापुर - PM मोदी वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करेंगे, 25 अक्टूबर को होगा नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन, मां विंध्यवाशिनी के नाम पर है मेडिकल कॉलेज का नाम, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, DM ने तैयारियों का लिया जायजा।
➡बाराबंकी- रोडवेज बस ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, साइकिल सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, रामसनेहीघाट में मोहम्मदपुर चौराहे की घटना।
➡बदायूं- गल्ला व्यापारी की हत्या का मामला, नगर विकास राज्यमंत्री ने दी सांत्वना, घटना का खुलासा करने के दिए निर्देश, पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी, वजीरगंज के बघौल रोड का मामला।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.