रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 संपन्न
रियल्टी क्वार्टर 6वीं वर्षगांठ रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 मुंबई में सफलता पूर्वक संपन्न
दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को पूर्व गृह राज्य मंत्री (भाजपा) कृपाशंकर सिंह और पवन चौहान के हाथों रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 से किया गया सम्मानित
मुंबई। रियल्टी क्वार्टर मुंबई में रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 की 6वीं वर्षगांठ 21 अप्रैल 2023 को आर्किड होटल विले पार्ले (पूर्व) में शानदार तरीके से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक पवन चौहान द्वारा आयोजन किया गया था। साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन और मार्केटिंग रियल्टी क्वार्टर द्वारा ट्रांसइंडिया ग्रुप के सहयोग से किया गया था और रियल एस्टेट और निर्माण उद्योग में उत्कृष्टता को मान्यता दी गई थी। वार्षिक रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 बिल्डर्स, डेवलपर्स, मार्केटिंग कंपनियों, आर्किटेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेड प्रोफेशनल्स सहित रियल एस्टेट उद्योग के पेशेवरों के इस क्षेत्र में उनके प्रयास और योगदान को देखते हुये उन्हें सम्मानित किया गया। पुरस्कारों की श्रेणी उपलब्धियों, मार्केटिंग, कानूनी पहलुओं, वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं, पुनर्विकास परियोजनाओं, टाउनशिप, सामाजिक योगदानकर्ताओं, सामूहिक आवास, कॉपोर्रेट प्रशासन, एसईजेड और वास्तुकारों से भिन्न थी। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के जाने माने बिल्डर शामिल हुये। रियल्टी क्वार्टर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को घर खरीदने और प्रापर्टी से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री (भाजपा) कृपाशंकर सिंह, दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान थे, साथ ही धड़क कामगार यूनियन के महासचिव अभिजीत राणे, मीरा भायंदर प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय एल दुबे, करुलकर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रशांत करुलकर, अभिनेत्री इरम फरीदी, अभिनेत्री गुरमीत कौर मान, इंटरनेशनल अभिनेत्री व एंकर सिमरन आहूजा और एडवोकेट अमित मेहता उपस्थित थे।
इस दौरान दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को पूर्व गृह राज्य मंत्री (भाजपा) कृपाशंकर सिंह और पवन चौहान के हाथों रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया। सुलेमान भिमानी लॉरेंस ए. शेट्टी, शौकत शेख, कल्पेश वालिया, ललित परमार, रवि शर्मा, महेश आर्य, नीरव पुरोहित, भरत आर देवड़ा, हितेश विनोद काकू, अरविंद सी चंद्र भानुशाली, अशोक त्रिवेदी, विपिन सनाडे, मनीष वोहरा, जितेंद्र मेहता, किरण जैन, सीए रमेश प्रभु, जे एस आॅगस्टाइन, सुभाष पिल्लई, सिद्धांत ठाकुर, प्रवीण चंद्रा, हर्षद शाह, वरुण सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, हरीश कोटवानी, अधिवक्ता अखिलेश चौबे, काजोल गियानी, प्राची बंसल, सुश्री ध्वनि पवार, अनास्तासिया कोलिस्निचेंको भी शामिल हुये।
रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक पवन चौहान ने कहा कि हम अपने प्रायोजकों के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी उदारता के कारण यह आयोजन संभव हो सका है। इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने में उनके अमूल्य सहयोग के लिए ट्रांसइंडिया ग्रुप का बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.