मुंबई की ये हैं बेस्ट रोमांटिक जगह,कपल्स एक बार इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए

Updated: 27/10/2023 at 3:59 PM
मुंबई की ये हैं बेस्ट रोमांटिक जगह , कपल्स एक बार इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए
मुंबई में कपल्स के घूमने के लिए ऐसी कई जगह हैं, जहां आप घंटों भर बैठकर मेमोरेबल मोमेंट्स बिता सकते हैं। मॉडर्न सिटी मुंबई में रोमांटिक जगहों की कमी नहीं है।

मरीन ड्राइव(Marine Drive)

कपल्स के घूमने के लिए मरीन ड्राइव सबसे पहले नंबर पर आता है. मरीन ड्राइव पर आप ज्यादातर शाम के समय में कपल्स को एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देख पाएंगे। यहां आप भी अपने पार्टनर के साथ घंटों बैठकर ढेर सारी बातें कर सकते हैं।

गेटवे ऑफ इंडिया-(Gateway of India)

गेटवे ऑफ इंडिया में बोट राइड का मजा ले सकते हैं। ये राइड कपल्स द्वारा बेहद पसंद की जाती है। बोट राइड करते हुए आप शांत समुद्र और मुंबई का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

मुंबई की ये हैं बेस्ट रोमांटिक जगह,कपल्स एक बार इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए

चौपाटी और जुहू बीच(Chaupati and Juhu beach)

मुंबई शहर समुद्र के किनारे बसा है। सैर-सपाटे के लिहाज से मुंबई के बीच, यानी समुद्र तट सबसे अच्छे पर्यटन स्थल हैं। दूर तक फैली रेत, अरब सागर का पानी, समुद्र और आकाश के मिलन का शानदार नजारा और शाम के समय बेहद मनभावन सूर्यास्त का दृश्य वाकई बेहद खास है।

बैंडस्टैंड (Bandstand)

बैंडस्टैंड बांद्रा में समुद्र के किनारे एक चट्टानी रास्ता है, जिसे हैंगआउट स्पॉट और जॉगर्स पार्क के नाम से भी जाना जाता है। बैंडस्टैंड ज्यादातर कपल्स को आकर्षित करता है। अगर आप मुंबई में छुट्टियां मनाने के लिए आएं हैं, तो बैंडस्टैंड चट्टानी पत्थरों पर बैठकर कुछ वक्त यहां बिता सकते हैं।

एलीफेंटा गुफायें (Elephanta Caves)

एलिफेंटा की गुफा 60,000 वर्ग फुट में फैली हुई है। अगर आप दोनों इतिहास जानने में बेहद रुचि रखते हैं, तो आपके लिए ये जगह बेहद खास है। आपको बता दें, इन गुफाओं तक आप गेटवे ऑफ इंडिया में की जाने वाली बोट राइड से भी पहुंचा जा सकता है।

गुलज़ार के चुनिंदा शायरी

एस्सेल वर्ल्ड (Essel World)

मुंबई का मशहूर मनोरंजन पार्क एस्सेल वर्ल्ड एकदम परफेक्ट है। एस्सेल वर्ल्ड एक ऐसा पार्क है, जिसे भारत के कई एडवेंचर पार्क में गिना जाता है। यहां क्रेजी कप, रियो ग्रांडे ट्रेन, शॉट एंड ड्रॉप और सीनियर टेलीकॉमबैट, ब्रैट ज़ोन, वेटलॉनिक, एडवेंचर अमाज़ोनिया और व्हाट-ए-कोस्टर जैसी कई मजेदार राइड्स हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

दिवाली के लिए मुंबई के इन मार्केट्स में करें सस्ती शॉपिंग

रेनफॉरेस्ट रेस्टोरेंट एंड बार (Rainforest Restaurant And Bar)

अपने पार्टनर को डेट पर ले जाने के लिए हम रेस्टोरेंट को कैसे भूल सकते हैं। रेनफॉरेस्ट रेस्टोरेंट मुंबई के बेस्ट रेस्टोरेंट में आता है, जो अपने खूबसूरत इंटीरियर और खाने के लिए बेहद फेमस है।

बेव्यू कैफे, कोलाबा (Bayview Cafe, Colaba)

बेव्यू कैफे कैंडल लाइट डिनर प्लान करने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ये जगह रोमांटिक जगहों में शामिल है, यहां आप सबसे ज्यादा कपल्स को ही लंच या डिनर करते हुए देख सकते हैं। बेव्यू कैफे में आप अंदर भी बैठ सकते हैं, साथ ही इसमें टैरिस पर बैठने की भी सुविधा है।

मुंबई के 10 बेहतरीन घुमने के जगह जहाँ आपको जरुर जाना चाहिए.

ग्लोबल विपश्यना पगोडा (Global Vipassana Pagoda)

मुंबई के गोराई में स्थित ग्लोबल विपश्यना पगोडा वाकई देखने लायक है। इसके पीछे दूर तक अरब सागर दिखाई देता है, साथ ही इसकी सुनहरी परत वाला गुंबद एकदम अलौकिक नजर आता है। अगर आप सुकून और शांति के पल बिताना चाहते हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए।
First Published on: 27/10/2023 at 3:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में रिलेशनशिप सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India