शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर वजह सुनकर आप के भी होश उठ जायेंगे

शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर वजह सुनकर आप के भी होश उठ जायेंगे|शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर वजह सुनकर आप के भी होश उठ जायेंगे

जून 24, 2021 - 11:37
 0  7
शिल्पा शेट्टी ने ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर वजह सुनकर आप के भी होश उठ जायेंगे
Shilpa Shetty turned down the offer of 10 crores, you will be shocked to hear the reason
जया गुरव 'श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा' बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं, ज‍िन्‍होंने अपनी उम्र को जैसे थाम लि‍या है. 46 साल की उम्र में भी श‍िल्‍पा शेट्टी की फिटनेस और अपनी इस फिटनेस के ल‍िए एक्‍ट्रेस योग पर हमेशा जोर देती रही हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अपनी इसी फिटनेस के चलते श‍िल्‍पा शेट्टी को एक व‍िज्ञापन के लिए पूरे 10 करोड़ का औफर म‍िल चुका है ज‍िसे श‍िल्‍पा ने ठुकरा द‍िया इतना ही नहीं, अगर आप इसकी वजह जानेंगे तो श‍िल्‍पा शेट्टी की तारीफ करे ब‍िना खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल 2019 में ए‍क व‍िशेष ब्रांड ने श‍िल्‍पा को स्‍लिम‍िंग प‍िल्‍स का व‍िज्ञापन करने का ऑफर दिया था.इस व‍िज्ञापन के लिए श‍िल्‍पा को पूरे 10 करोड़ की भारी रकम ऑफर की गई लेकिन श‍िल्‍पा शेट्टी ने इसे नकार द‍िया. श‍िल्‍पा के इस ऑफर को र‍िजेक्‍ट करने की बात इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई थी. श‍िल्‍पा ने ये ऑफर इसल‍िए ठुकरा द‍िया था क्‍योंक‍ि श‍िल्‍पा को इस तरह की पिल्‍स से फिटनेस पाने का तरीका बिलकुल ठीक नहीं लगता और इस गलत चीज का वह प्रचार नहीं करना चाहतीं.जब ये खबर अचानक वायरल हुई तो श‍िल्‍पा ने एक बयान जारी कर यह बताया क‍ि आखिर उन्‍होंने ये ऑफर क्‍यों र‍िजेक्‍ट क‍िया. श‍िल्‍पा ने अपने बयान में कहा क‍ि ये स्‍ल‍िम‍िंग पिल्‍स 'इंस्‍टेंट र‍िजल्‍ट' की बात करती हैं और इस तरह की चीजें रोजमर्रा के जीवन में फिटनेस के अनुशासन और महत्‍व को कम करती हैं. श‍िल्‍पा इन दिनों डांस र‍िएलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में जज बनी नजर आ रही हैं. हाल ही में श‍िल्‍पा का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था और इस दौरान वह इस शो के पैनल में नहीं नजर आईं. लेकिन अब श‍िल्‍पा फिर से शो का हि‍स्‍सा बन गई हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.