Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय

मार्च 22, 2022 - 13:01
 0  8
Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय

Skin Care Tips हेनिका जीतेश टेलर - The Face Of India

Skin Care Tips आज हर व्यक्ति जवां दिखना चाहता है। जिसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आजमाते रहते है फिर भी उन्हें कुछ ख़ास रिजल्ट नहीं मिलता है lऔर पैसे भी बर्बाद हो जाते हैlलेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा में जान डाल देंगे और इसमें आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे। जानिए ये ब्यूटी ग्लोइंग स्किन का उपाय कोनसा है आज आप चेहरे को सुंदर बनाने के उपाय जानेंगे। जिसे करके आपका फेस बहुत ही ग्लोइंग हो जाएगा। [caption id="" align="alignleft" width="540"]Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय[/caption] 1. सुबह उठते ही पानी पियें - सुबह उठते ही एक ग्लास पानी पियें। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। यह आपकी बॉडी से अनावश्यक तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है। एक ग्लास पानी में आप एक निम्बू और एक चम्मच शहद भी मिला सकते है। इससे चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है। 2. हल्दी का उपाय - हल्दी को मसलों की रानी कहा गया हैl हल्दी त्वचा की परेशानियों को दूर करने में भी कारगर भूमिका निभाता है l ग्लोइंग फ़ेस के लिए घरेलू नुस्खों में हल्दी फोटोएजिंग व सोराइसिस से हमारी रक्षा करता है l इसमें एंटी- ऑक्सीडेंट गुण होता है, जो बेसन के साथ मिलकर स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन में जान ले आता हैl उपयोग का तरीका हल्दी के साथ बेसन और पानी मिलाकर इसका स्क्रब बना लें l फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10- 15 मिनट के बाद जब यह सूख जाए तो हौले से रगड़ते हुए धो लें l यह उबटन आपकी स्किन पर इतना ग्लो ला सकता है, जितना कोई महंगी क्रीम न कर सके l 3.दूध दूध त्वचा के लिए भी बहुत पौष्टिक तरीके से काम करता है l यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइस्चराइजर नहीं हो सकता l दूध में निहित विटामिन ए आपकी स्किन की चमक बरकरार रखता है l उपयोग का तरीका [caption id="attachment_24082" align="alignnone" width="680"]Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय Skin Care Tips : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 सरल उपाय[/caption] कच्चे दूध, बेसन और शहद को मिलाकर एक पैक तैयार कर लें, अब इसे चेहरे पर लगा लें l करीब १५ मिनट बाद इसे धो लें, चेहरा निखर उठेगा l इस पैक को आप हफ़्ते में एक या दो बार भी लगा सकती हैं l यह स्किन से नमी को जाने नहीं देता l

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.