बिहार में होश और जोश तथा मिशन और विजन की सरकार:- तेजस्वी यादव

Updated: 22/11/2023 at 5:07 PM
Tejashwi Yadav
बिहार के राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक साथ एक दिन में एक विभाग में एक लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का रिकॉर्ड में बनाया गया। यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सहयोग से संभव बनाया गया।
प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक शिक्षक के रूप में न सिर्फ बिहार के बल्कि बिहार से बाहर कई अन्य राज्यों के लाखों युवा युवतियों को मौका मिला।सिर्फ एक महीने के अंदर उनके हाथ में नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया।
उत्तरप्रदेश जो बिहार का पड़ोसी राज्य है आजकल दो बातों के लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है, जिसमें एक तरफ बुलडोजर दूसरी तरफ राम मंदिर निर्माण।वहां के दस हजार से अधिक नौजवान युवा युवतियों को बिहार में शिक्षक बनने का मौका मिला। नियुक्ति पत्र पाकर उत्तर प्रदेश के नौजवानों बिहार सरकार को बार-बार धन्यवाद बोलते तक नहीं रहे हैं।उनका कहना था एक तरफ हमारे गृह राज्य में दीप प्रज्वलित करने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है दूसरी तरफ बिहार में सम्मानजनक रोजगार के दरवाजे पूरे देश के लिए खोल दिया गया है।
तेजस्वी यादव के युवा सोच ने बिहार सरकार के साख को नई ऊंचाई पर पहुंचा दी है।जहां हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में रोजगार दिया जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विद्यालयों में बेंच डेस्क ब्लैकबोर्ड शिक्षण सामग्री खेल सामग्री एवं अन्य सुविधाएं त्वरित गति से पहुंचाई जा रही है,शिक्षण व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। नियुक्ति और पदोन्नति दिया जा रहा है लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्ती बरतने में कोई गुरेज नहीं किया जा रहा है।
एक चरण की बहाली प्रक्रिया अभी पूरी तरह संपन्न भी नहीं हुआ कि दूसरे चरण की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में शेष बचे सीटों को भी उसमें शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा व्यवस्था के साथ जोड़कर बिहार के शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक छात्र अनुपात को देश नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके, ऐसा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मानना है। वे खुद के मिले विभागों के अलावा शिक्षा विभाग की भी लगातार निगरानी करते हुए समय-समय पर उचित दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
बिहार के लगभग प्रत्येक विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उन्हें वर्तमान समय के अनुरूप तैयार किया जा सके। वर्तमान में हर दिन जो नई-नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं उनसे निपटने में किसी भी तरह की कमी नहीं रहे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। शिक्षा विभाग भी अपने 5 लाख से अधिक शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से विविध प्रकार के आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण सुविधा प्रदान कर रही है। बिहार सरकार के द्वारा अगर इसी तरह से लगातार काम किया जाता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब बिहार देश के अव्वल राज्यों में गिना जाएगा। क्योंकि विशेषज्ञों का ऐसा मानना है शिक्षा ही विकास की कुंजी है अगर इसे हर लोग को प्रदान कर दिया जाए तो कोई भी मुल्क किसी भी जरूरत के लिए दूसरे की तरफ नहीं दिखेगा। वह खुद अपनी काबिलियत से आत्मनिर्भर बन जायेगा। जापान इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है।

नियुक्ति पत्र बांटते समय उनके द्वारा दिए गये भाषण का का मूल अंश:-
आज पटना इस ऐतिहासिक स्थल पर आप सभी का स्वागत करते हैं। आज के इस ऐतिहासिक तारीख को इतिहास के पन्नों में नोट किया जायेगा कि भारत देश के इतिहास में प्रथम बार एक राज्य में,एक दिन में,एक विभाग में,एक साथ एक लाख बीस हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मेरी जानकारी में ऐसा हमारे देश में पहले कभी नहीं हुआ। आज पूरे राज्य में जो खुशी और उत्साह दिखाई दे रहा है हम इसके इंतजार में बहुत दिनों से थे। हमें लग रहा था कि जल्द से जल्द हमारे नौजवानों के चेहरे पर खुशी दिखे। सभी बेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग एवं बिहार लोक सेवा आयोग जिनके सहयोग से रिकॉर्ड समय में यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है कि एक लाख बीस हजार नौकरियां एक समय में एक विभाग में एक बार में मिले। यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है।

अभी इसका दूसरा चरण शुरू होने वाला है।अन्य विभागों में भी नौकरियों और रोजगार का पिटारा खुलने वाला है।हमारी सरकार ने 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जो ऐलान ऐतिहासिक गांधी मैदान से किया था कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार बिहार वासियों को दिया जाएगा।उस दिशा में उठाया गया यह अति महत्वपूर्ण कदम है।हमें विश्वास है कि हम समय रहते अपना वादा पूरा करेंगे।आज प्रसन्नता की बात है कि हमारी बहनें बड़ी तादाद में लगभग 48% परीक्षा पास कर अध्यापक बनी हैं। आप लोग जिस चीज के हकदार थे आज वह अधिकार मिला है‌।आज एक साथ एक लाख बीस हजार परिवारों में दिवाली का माहौल बन गया है ।जो लोग बेरोजगार हैं वो निराश मत हों, हमारी सरकार आपको लगातार अवसर देगी।

दशहरा से पहले हमारी सरकार ने लगभग 75000 सरकारी सेवकों को प्रमोशन का लाभ दिया है जो वर्षों से लंबित था। जो दशहरा से पहले कर्मचारियों का दशहरा का तोहफा था।अब यह दिवाली और छठ का अग्रिम तोहफा है।
आप सभी लोग एक साथ खड़े होकर हाथ उठाकर इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से इतनी जोर से ताली बजाएं कि उसकी गूंज देश के कोने-कोने तक जाए।हर सरकार को पता चले कि बेरोजगारी देश का असली दुश्मन है।हर सरकार का असली मुद्दा लोगों को रोजगार देना, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना,लोगों को खुशहाल रखना, उनके साथ एक समान न्याय करना होना चाहिए। इसी तरह सभी सरकारों का सकारात्मक कार्य एवं राजनीति हो।

हम लोग कलम बांटने का काम कर रहे हैं लेकिन इसी समय कुछ लोग तलवार और देशवासियों का दिल बांटने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे विखंडन वादी प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।हम लोगों ने राज्य के युवाओं से नौकरी और रोजगार देने वादा किया था और आप लोगों ने नौकरी के नाम पर वोट दिया था। अब नौकरी मिल रही है।आप लोगों को कैसी सरकार चाहिए हिंदू मुस्लमान वाली या नौकरी देने वाली?तय आप सभी को करना है।आप लोगों ने जिस उम्मीद के साथ वोट दिया था हम लोगों से पूरी निष्ठा से पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

आज आप लोगों के चेहरे पर जो बड़ी खुशी नौकरी मिलने का है वह आगे भी बनी रहनी चाहिए। इस खुशी के साथ-साथ आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी भी है। आपलोगों को लगभग दो करोड़ बच्चों के भविष्य को सुनहरा करना है। This role so focus on quality on education. शिक्षक के गुणवत्ता में हम लोगों को फोकस करने की जरूरत है। My best wishes to you that you all will be giving your 100% and ensure the people who were criticizing you.
हमने पहले भी कहा था “बिहार में हमारा होश और जोश तथा मिशन और विजन का गठजोड़ है।” हम लोग मिलजुल कर उसे लागू करके बिहार को आगे बढ़ने का काम करते रहेंगे।यह सारा काम हम बिहार सरकार के बलबूते पर कर रहे हैं।अगर थोड़ा सा सपोर्ट हमें केंद्र सरकार से मिल जाता यथा स्पेशल पैकेज, विशेष राज्य का दर्जा जो उन लोगों के द्वारा चुनाव के वक्त वादा किया गया था अगर मिल गया होता तो आज हम देश के टॉप 5 राज्यों में होते । फिर भी अपने बलबूते ही सही जीडीपी में टॉप थ्री राज्य में बिहार शामिल है,इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नंबर वन हमारा बिहार है। हम लोग लगातार गंभीरता से काम कर रहे हैं और आगे भी काम करते रहेंगे।जय हिंद! जय बिहार! जय समाजवाद!

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाषण सुनने के उपरांत यह स्पष्ट हो जाता है कि उनके मन में बिहार के लिए कुछ विशेष करने का जज्बा है और उसी को लेकर वे लगातार काम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने जो कमिटमेंट विधानसभा चुनाव के वक्त अपनी चुनावी मंचों से किया था उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने विपक्ष को सवाल उठाने के लिए तरसा दे रहे हैं।
अनुभवी नीतीश कुमार और युवा ऊर्जा से ओतप्रोत तेजस्वी यादव एकसाथ मिलकर जिस तरह से बिहार को आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित दिख रहे हैं वह वाकई प्रशंसनीय है। उन्हें बस आमलोगों के जान माल की सुरक्षा,कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार, बाबू गिरी, अफसर शाही इत्यादि समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि उन्हें को हर दिन मिलने वाली इन परेशानियों से बचाया जा सके।

गोपेंद्र कु सिन्हा गौतम
औरंगाबाद बिहार
First Published on: 21/11/2023 at 6:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में स्पीक इंडिया सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India