
poonam pandey ko goa police ne kiya girftar पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्यों…
poonam-pandey-ko-goa-police-ne-kiya-girftar बॉलीवुड मॉडल -एक्ट्रेस पूनम पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों की मानें तो पुलिस हिरासत में जाने का कारण लॉकडाउन का उल्लंघन बताया जा रहा है।
poonam-pandey-ko-goa-police-ne-kiya-girftar आखिरकार क्यों हुई गिरफ्तारी, जाने वजह
पूनम पांडे एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड सैम के साथ लॉकडाउन में मरीन ड्राइव पर अपनी बीएमडब्लू कार से घूम रही थीं। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही उनकी कार को हिरासत में ले लिया और दोनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया। आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Discussion about this post