Basant Panchami 2023- जानिए बसंत पंचमी का क्या महत्व है

Updated: 22/06/2023 at 5:32 PM
07_48_479981872basant-panchami-2
Basant Panchami 2023 : असल में मांग के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार माना जाता है. इस शुभ दिन पर हमे ज्ञान और विद्या देने वाली देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी 2023 को भारत मे मनाया जाएगा. बसंत पंचमी को देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग नाम से जाना जाता है, कही श्री पंचमी तो कही सरस्वती पंचमी कहा जाता है. मान्यता यह है कि इस दिन से बसंत ऋतु का शुरुआत हो जाती है. इस दिन संगीत और ज्ञान की देवी की पूजा करनी चाहिए, इस दिन किसी भी मंगलकार्य की शुरुआत करना काफी शुभ माना गया है. इस दिन भूलकर भी पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.

कब है वसंत पंचमी और क्या है इस साल के शुभ मुहूर्त?

माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तिथि,यानी बसंत पंचमी की तिथि का आरंभ 25 जनवरी को दोपहर में 12:34 मिनट पर हो रहा है, और इसका समापन 26 जनवरी को सुबह 10:28 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार देखा जाए तो बसंत पंचमी इस साल 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी . 26 जनवरी को बसंत पंचमी के पूजा की शुभ मुहूर्त सुबह 7:07 मिनट से लेकर सुबह 10:28 मिनट तक रहेगी.बसंत पंचमी के दिन क्या करने से मिलेंगे शुभ फल1• बसंत पंचमी का दिन अति शुभ माना गया है, इसलिए इस दिन किसी भी समय कोई भी मंगल कार्य किए जा सकते हैं. 2• बसंत पंचमी के दिन छात्रों को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. 3• बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह उठ कर अपनी हथेलियों को देखें ,माना जाता है कि हथेलियों में मां सरस्वती का वास होता है. 4• मान्यता यह भी है कि बसंत पंचामि के दिन शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए,जिससे बहुत ही शुभ फल प्राप्त होंगे. 5• पूजा के समय देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने कलम रखें, जिसका प्रयोग पूरे साल करें उससे जीवन में आपको लगातार सफलता प्राप्त होगी. 6• पूजा में सफेद और पीले रंग का उपयोग जरूर करें, क्योंकि माना जाता है कि पीला और सफेद रंग मां सरस्वती का प्रिय रंग है.

Gupt Navratri 2023: जानियें गुप्त नवरात्री में कैसे करें नवदुर्गा को प्रसन्न,और जानें पूजा विधि

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर यह कार्य करने से आपको हो सकते हैं बड़े नुकसान1• परिवार में किसी से झगड़ा ना करें 2• फसल ना काटे और पेड़ पौधों को भी नुक्सान ना पोहोचाएं. 3• मांसाहारी भोजन से इस दिन परे रहे और भूलकर भी शराब का सेवन बिलकुल न करें. 4• बड़ों का अनादर न करें उनकी कही बातों की अवहेलना न करें . 5• इस दिन धूम्रपान से भी दूरी बनाकर रखेंगे तो आपके लिये बहुत ही अछा होगा.आशा है इस लेख के माध्यम से बताये गए उपायों को कर आप अपने जीवन में खुशहाली और अपनी मनोकामना प्राप्त कर सकेंगे.
First Published on: 25/01/2023 at 9:49 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India