हल्दी के धार्मिक और जोतिष महत्व !

Updated: 22/06/2023 at 5:23 PM
dhanteras1-1

धार्मिक कार्यो में शुभ मानी जाती है हल्दी

हम सभी के घर में सभी मसाले औषधि महत्व रखते है उनमे से हल्दी का एक अलग ही स्थान है | हल्दी जितनी सेहत के लिए लाभदायक हैउतनी ही धार्मिक कार्यो में शुभ मानी जाती है,यहाँ हम आपको हल्दी के धार्मिक और जोतिष महत्व के बारे में आपको बताते है | आइए जानते हल्दी के प्रभावशाली उपाय वास्तव में हल्दी का समंध ब्रहस्पति गृह से है इसलिए इसे कई प्रकार के उपाय के लिए भी प्रयोग किया जाता है | जानिए हल्दी के ये प्रभावी उपाय पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टिका लगाने पर ब्रहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है|हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है इससे कई स्वास्थ संबंधी परेशानियो का अंत होता है गुरु ग्रह कि अनुकूलता आती है |पूजा के बाद माथे पर तिलक लगाने से विवाह संबंधित कार्यो में सफलता मिलती है घर के बाहर अगर हल्दी कि रेखा बनादी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता |नहाते समय अगर नहाने क पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो शारीरिक और मानसिक शुद्धता देती है | करियर में सफलता के लिए भी ये प्रयोग अचूक है |

हल्दी कि गांठ पर मौली लपेट के रखा जाए तो बुरे सपने नही आते

हल्दी कि गांठ पर मौली लपेट के रखा जाए तो बुरे सपने नही आते | बाहरी हवा से भी बचाव आता है |प्रत्येक गुरुवार को श्री गणेश को मात्र एक चुटकीहल्दी चढाई जाए तो विवाह संबंधी रूकावटे दूर हो जाती है भगवान् विष्णु और लक्ष्मी के पप्रतिमा के पीछे अगर हल्दी कि पुडिया छिपा के रखने से अति शीघ्र विवाह योग बनते हैं |हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है |यह मनुष्य के नकारात्मका को दूर करती है |इस लिए हल्दी का इस्तमालहवन में भी किया जाता है |सूर्य को हल्दी मिलाकार जल चढ़ाने से कन्या कि शादी मन चाहे वर से होती है |हल्दी कि माला से जप किया जाए तो विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते है 
First Published on: 12/01/2022 at 9:03 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India