
Happy Holi BhaiDooj 2022
अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
• Holi Bhai Dooj Wishes and Messages in Hindi : Happy Holi BhaiDooj 2022 भाई दूज का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है। एक तो होली के बाद आने वाला भाई दूज 20 मार्च को रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर भाई-बहन एक दूसरे को प्यार भरे संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।
• Holi Bhai Dooj 2022 Date, कब मनाया जाता है होली भाई दूज 2022: हिंदू धर्म में वैसे व्रत और त्योहारों का सिलसिला तो चलता रहता है, लेकिन भाई दूज (Bhai Dooj) का जो त्योहार है वो भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है। भाई दूज का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है। एक तो होली (Holi) के बाद और दूसरा दीपावली के बाद मनाया जाता है। होली के बाद वाला भाई दूज का त्योहार चैत्र मास (Chaitra Month) की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 20 मार्च को रविवार के दिन मनाया जाएगा। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो द्वितीया तिथि 19 मार्च शनिवार को दोपहर के 11:37 बजे से शुरू होगी और 20 मार्च रविवार को सुबह के 10:06 बजे पूर्ण होगी। किन्तु उदया तिथि को देखते हुए ये त्योहार 20 मार्च को मनाया जाएगा। इस त्योहार के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं, और तिलक करने तक बहनें व्रत रखती हैं, फिर तिलक करवाने के बाद भाई पैर छूकर बहनों का आशीर्वाद लेते हैं और हर परिस्थिति में बहन का साथ निभाने का वादा करते हैं।
Happy Holi BhaiDooj 2022 साल में दो बार आने वाला ये त्योहार भाई और बहन के प्यार को कहीं ज्यादा बढ़ा देता है और उन्हें एक – दूसरे के प्रति उत्तरदायित्व का अहसास कराता है। आमतौर पर ऐसे मौकों पर सुबह से ही संदेशों के सिलसिलों की शुरूआत हो जाती है। यहां भी जानिए कुछ ऐसे ही भाई दूज त्योहार के संदेश जिन्हें भाई-बहन एक दूसरे को भेजकर इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Holi BhaiDooj 2022 : होली भाई दूज की पूजा विधि कैसे करते हैं?
भाईदूज के दिन बहनों को सबसे पहले सुबह उठकर श्रीविष्णु और गणेश की पूजा करनी चाहिए। भाई दूज की कथा पढ़कर और उनसे अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करें फिर इसके बाद भाई को तिलक करने के लिए थाली सजाएं। जिसमें कुमकुम, सिंदूर, अक्षत, चंदन, फूल, मिठाई, दीया रखें। इसके बाद चौक लगाकर उस पर पाटा रखकर भाई को बिठाएं। भाई को तिलक लगाएं, अक्षत लगाएं, आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। भाई अपनी बहनों को अपने सामर्थ्य अनुसार कोई भी उपहार दें।
• Holi bhai dooj importance and significance, होली भाई दूज का क्या महत्व हैं?
शास्त्रों की मानें तो जिस प्रकार दीपावली के दो दिन बाद भाईदूज का त्योहार मनाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करते है, ठीक उसी तरह होली के अगले दिन भाई को तिलक लगाकर उसकी जीवन में आने वाले सभी संकटों को दूर करने की कामना की जाती है। पौराणिक काल से ही भाई दूज मनाने की परंपरा चल रही है। इस दिन यमराज की पूजा अर्चना करने का भी विधान है, माना जाता है कि इस दिन यमदेव की पूजा करने से भाईयों के जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है।
Discussion about this post